सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   कासगंज-पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कितनी भी सख्ती की बात करें। लेकिन उनकी ही पुलिस पत्रकारों पर जमकर उत्पीड़न कर रही है। मामला जनपद कासगंज का है जहां थाना सहावर के गेट पर कवरेज कर रहे टीवी न्यूज चैनल के संवाददाता विकास बाबू से भड़के अराजक तत्वों ने मारपीट कर डाली तथा मोबाइल भी छीन लिया,, अराजक तत्वों ने पत्रकार के गले से सोने की चेन भी तोड़ दी,, मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पत्रकार को बचाया,,, पत्रकार ने थाना सहावर में एसएसआई को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की,,, लेकिन एसएसआई विवेक गुप्ता ने किसी भी कार्यवाही करने से मना कर दिया। इससे यह प्रतीत होता है कि पत्रकार से हुई घटना में आरोपियों के साथ साथ एसएसआई की भी मिली भगत दिखाई दे रही है,,,जबकि पत्रकार से हुई घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि जिले के उच्च अधिकारी आरोपियों सहित एसएसआई पर क्या कार्रवाई करते हैं। [video width="352" height="640" mp4="https://satyamevtimes.com/wp-content/uploads/2021/08/VID-20210824-WA0021.mp4"][/video]

न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर से मारपीट कर अराजकतत्वों ने छीना मोबाइल

 

कासगंज-पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कितनी भी सख्ती की बात करें। लेकिन उनकी ही पुलिस पत्रकारों पर जमकर उत्पीड़न कर रही है।
मामला जनपद कासगंज का है जहां थाना सहावर के गेट पर कवरेज कर रहे टीवी न्यूज चैनल के संवाददाता विकास बाबू से भड़के अराजक तत्वों ने मारपीट कर डाली तथा मोबाइल भी छीन लिया,, अराजक तत्वों ने पत्रकार के गले से सोने की चेन भी तोड़ दी,, मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पत्रकार को बचाया,,, पत्रकार ने थाना सहावर में एसएसआई को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की,,, लेकिन एसएसआई विवेक गुप्ता ने किसी भी कार्यवाही करने से मना कर दिया। इससे यह प्रतीत होता है कि पत्रकार से हुई घटना में आरोपियों के साथ साथ एसएसआई की भी मिली भगत दिखाई दे रही है,,,जबकि पत्रकार से हुई घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि जिले के उच्च अधिकारी आरोपियों सहित एसएसआई पर क्या कार्रवाई करते हैं।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!