रिपोर्ट-धनीराम खंडेलवाल
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का एक गाँव श्मशान घाट बनता जा रहा है, गांव में पिछले एक हफ्ते भीतर कुल 08 बच्चों की अज्ञात बुखार की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। ग्रामीण दहशत में है, ग्रामीणों में प्रशासन को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है। गाँव मे हो रही मौतों को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने वक्त रहते कोई कदम नहीं उठाया जिसके कारण मौतों का सिलसिला थम नही रहा। आपको बता दें कि मथुरा शहर से 30 किलोमीटर दूर स्थित कोह गांव में पिछले एक सप्ताह में करीब आठ बच्चों की अज्ञात बुखार से मौत होने की बात सामने आई है।
ग्रामीणों ने बताया कि चार दिन में आठ बच्चों की इस जानलेवा बुखार से मौत हो चुकी है। इन मौतों से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गांव से पलायन शुरू कर दिया।वहीं मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम व विधायक ने ग्रामीणों को हरसंभव इलाज की व्यवस्था कराने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। आपको बता दें कि कोंह व पिपरोठ गांव में सैकड़ो से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं। कोह में लगातार बुखार से मौतें हो रही हैं। फिर भी जिला प्रशासन की नींद टूट नहीं रही है। वह केवल मौत होने का सिलसिला देख रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों गांवों में कैंप लगाकर दवा का वितरण भी किया है लेकिन बीमारी रुकने का नाम नहीं ले रही है