सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर - जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता बृहस्पतिवार को ज़िला सैनिक बंधु की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी खसलीलाबाद, एवं बैठक से सम्बन्धित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे। बैठक में इस ज़िले के लगभग 30 सैनिक /सैनिक की पत्नियां उपस्थित थीं। उक्त बैठक में भूतपूर्व सैनिकों के 07 प्रकरण पर चर्चा किया गया जिसमें 06, प्रकरण  शस्त्र नवीनीकरण से सम्बन्धित था तथा 01 प्रकरण जमीनी विवाद का था। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की संबंधित जिले से एनओसी आने पर नवीनीकरण कर दिया जायेगा। 01 प्रकरण कोर्ट में है उसका भी निस्तारण जल्द कर दिया जायेगा।

संतकबीरनगर – सैनिक बंधुओ के साथ डीएम ने की बैठक_रिपोर्ट – शैलेश सिंह

संतकबीरनगर – जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता बृहस्पतिवार को ज़िला सैनिक बंधु की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी खसलीलाबाद, एवं बैठक से सम्बन्धित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे। बैठक में इस ज़िले के लगभग 30 सैनिक /सैनिक की पत्नियां उपस्थित थीं। उक्त बैठक में भूतपूर्व सैनिकों के 07 प्रकरण पर चर्चा किया गया जिसमें 06, प्रकरण  शस्त्र नवीनीकरण से सम्बन्धित था तथा 01 प्रकरण जमीनी विवाद का था। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की संबंधित जिले से एनओसी आने पर नवीनीकरण कर दिया जायेगा। 01 प्रकरण कोर्ट में है उसका भी निस्तारण जल्द कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!