संतकबीरनगर – उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा समय 04.00 बजे जिला कारागार बस्ती/संत कबीर नगर का वर्चुअल निरीक्षण किया गया। जिसमें अभियुक्त जुगेश पुत्र संतबली थाना-महुली, संतोष चौरसिया थाना-महुली, रविशंकर थाना-बेलहर कला, सूरज-थाना खलीलाबाद, महमूद अली थाना-बखिरा, विवेक जायसवाल थाना-धनघटा, अवधू उर्फ अब्दुल से विडियो कांफ्रेसिंग द्वारा बातचीत की गयी, जिनमें सूरज पुत्र इन्द्रेश थाना-खलीलाबाद गत 14, मार्च, 2021 से मात्र 600 ग्राम गांजा में निरूद्ध होने का कथन किया गया। उसके द्वारा जुर्म स्वीकारोक्ति प्रार्थना पत्र गत 16, अगस्त, 2021 को प्रेषित किये जाने का कथन किया गया। सम्बन्धित न्यायालय को उक्त प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया किन्तु अभी तक निस्तारण नहीं हुआ। इसके अतिरिक्त रविशंकर, संतोष चौरसिया, जुगेश ने भी जुर्म स्वीकारोक्ति प्रार्थना पत्र पूर्व में ही दे रखा है किन्तु निस्तारण न होने के कारण निरूद्ध है। अभियुक्त विवेक जायसवाल द्वारा कथन किया गया है कि वह 14 माह से धारा 376 व पाक्सो एक्ट में निरूद्ध है। उसकी पैरवी करने वाला कोई नहीं है। पैरवी हेतु अधिवक्ता दिलाये जाने का कथन किया गया है। अभियुक्त अवधू उर्फ अब्दुल जिस पर 06 मुकदमें लम्बित है वह लगभग साढ़े तीन वर्ष से निरूद्ध हैं, के द्वारा भी पैरवी हेतु अधिवक्ता दिलाये जाने का कथन किया गया है। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया है कि उक्त अभियुक्तगण से जुर्म स्वीकार प्रार्थना पत्र और अधिवक्ता दिलाये जाने हेतु प्रार्थना पत्र प्राधिकरण को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। वर्चुअल निरीक्षण में जिला कारागार अधीक्षक दिलीप कुमार पाण्डेय के अलावा उपकारापाल बाबूराम भी मौजूद रहे।