संतकबीरनगर जिले में बीते दो दिनों से प्रमुख प्रतिनिधि और ब्लॉक कर्मी के बीच चले आ रहे नूराकुश्ती का आखिरकार अंत हो ही गया, कभी एक घाट के पानी पीने वाले प्रमुख प्रतिनिधि और ब्लॉक कर्मियों के बीच चले आ रहे रस्साकशी मामले को शांत कराते हुए सदर विधायक जय चौबे और मुख्यविकास अधिकारी अतुल मिश्र ने दोनों के बीच सुलह समझौता कराते हुए मामले का पटाक्षेप किया। अब दोनों पक्ष पुनः एक साथ एक मंच पर आकर क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास का संकल्प लिए।
आपको बता दें कि पूरा मामला खलीलाबाद ब्लॉक से जुड़ा हुआ है, गत दिनों खलीलाबाद ब्लॉक के लेखाकार राम विलास ने कोतवाली में तहरीर देकर प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद पर केस दर्ज कराया था, लेखाकार राम विलास का ये आरोप था कि प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद ने अपने आवास पर उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की थी, ब्लॉक कर्मी राम विलास की तहरीर पर प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद के खिलाफ कोतवाली में केस भी दर्ज हुआ था, खुद के खिलाफ कोतवाली में दर्ज मुकदमे को फर्जी करार देते हुए कल ही प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद ने भी बीडीओ, सिक्रेटरी और हेड क्लर्क पर जाति सूचक गाली देने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन कल देर शाम तक जब पुलिस ने केस नही दर्ज किया तब प्रमुख प्रतिनिधि ने समर्थकों के साथ एक रणनीति बनाकर आज सुबह कोतवाली का घेराव करने का प्लान बनाया था, छोटे मामले को लेकर आपस मे भिड़ते ब्लॉक कर्मी और प्रमुख प्रतिनिधि के मामले की जानकारी जैसे ही सदर विधायक जय चौबे को हुई वैसे ही उन्होंने तत्काल मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र से बातचीत की। दोनों के बीच बातचीत से मामले के हल कराने के उद्देश्य को लेकर विधायक जय चौबे और सीडीओ अतुल मिश्र खलीलाबाद ब्लॉक सभागार में पहुँचे, दोनों ने प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद और लेखाकार के बीच सुलह समझौता कराकर मामले का पटाक्षेप किया। दोनों फिर से एक मंच पर लौटते हुए विधायक की उपस्थिति में क्षेत्र के विकास का शपथ लिए और दोनों ने विधायक जय चौबे के प्रति आभार जताते हुए मिलजुलकर विकास कार्य कराने का संकल्प लिया।