संतकबीरनगर-हाल ही में भाजपा का दामन थामने वाले युवा नेता वैभव चतुर्वेदी ने सत्यमेव टाइम्स के जिला प्रभारी पंकज गुप्ता से खास बातचीत के दौरान अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि वर्ष 2022 के चुनाव में पार्टी की दोबारा सरकार बनाना ही उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है, इसके इतर वो पूर्व की तरह समाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहेंगे।भाजपा में शामिल होने पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं लोकप्रिय प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रत देव सिंह, यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी जी महाराज, संपूर्ण देश के रखवाले सबके चहेते आदरणीय यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी के मार्गदर्शन में कार्य करने का अवसर मिला।भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि पिछले एक दशक से देश मे जिस तरह सबका साथ सबका विकास के संकल्प में आदरणीय मोदी जी की सरकार चली आ रही, सीमा पर दुश्मन राष्ट्र आंख दिखाने की हिम्मत नही जुटा पा रहा है, कश्मीर से धारा 370 हटाने की हिम्मत सिर्फ मोदी सरकार ने की।उन्होंने कहा कि आज देश में अगर कोई असली मायने में संस्थागत राजनीतिक दल है तो भाजपा है, बाकी दल तो व्यक्ति विशेष और क्षेत्र के हो गए मगर राष्ट्रीय दल के नाम पर भारत में कोई दल है तो भाजपा है।उन्होंने कहा कि हमारा देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है उसके लिए आज देशहित में कोई दल और कोई नेता सबसे उपयुक्त और मजबूती से खड़ा है तो वो भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, इसलिए मैंने भाजपा जॉइन किया।प्रदेश की तरक्की और बेहतर कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आज शहरी और ग्रामीण इलाकों में बेहतर विद्युत आपूर्ति के साथ किसानों को उनके फसलों की वाजिब कीमत मिल रही है, युवाओं को नौकरी तथा उन्हें स्वाबलंबी बनाने का कार्य आदरणीय महाराज जी की सरकार में तेजी से हो रहा है,आज अपराधी डर के मारे मांद में घुस गए है।तमाम बाहुबली और अपराधी आज अगर जेलों में बन्द हैं तो वो सिर्फ आदरणीय योगी जी के कुशल प्रशासन की ही देन है।