संतकबीरनगर जिले की जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल शनिवार की देर शाम मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि जनपदवासी बुखार व अन्य बीमारियों के लक्षण पर लापरवाही न बरते तत्काल निकटतम सरकारी अस्पतालो पर अपना स्वास्थ्य चेकअप अवश्य कराये। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिसमें चिकनगुनिया, वायरल फीवर, टायफाइड व जेईएईएस से सम्बन्धित है लेकिन इस बीमारी से बचने की आवश्यकता है अपने के साथ दूसरे को भी जागरूक करे और सतर्क रहे आस-पास सफाई की आवश्यकता, जल जमाव इकठ्ठा न होने दे। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड प्रोटोकाल नियमो के पालन में लोग ढिलाई बरत रहे है जो सभी के लिए घातक होगा। उन्होने जनपदवासियों से अपील किया कि कोरोना वैश्विक महामारी है। इसमें लापरवाही न बरती जाय, मास्क अवश्य लगाये और सामाजिक दूरी के साथ कोविड नियमो का पालन करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मोहन झा ने संयुक्त रूप से जनपद में स्वास्थ्य सेवाओ के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। प्रेसवार्ता के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज सिंह एवं अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज उपस्थित रहे।