अभिभावकों की पहली पसंद बना सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी….
बेहतर शिक्षा के लिए पाल्यों का एडमिशन करा रहे हैं अभिभावक…..
संतकबीरनगर-कोविड 19 के कठिन दौर से उबरने के बाद अब सभी स्कूलों में दुबारा रौनक लौट आई है। बात जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी की करते हैं जहाँ पर क्लॉस प्ले वे से लेकर क्लॉस 12वीं तक की कक्षाएँ कोविड मानकों के अनुपालन के साथ चल रही है। सभी स्टूडेंट्स बकायदे नियमो का पालन करते दिख रहे हैं, क्लॉस रूम में जहां बच्चे सोशल डिस्टनसिंग को मेंटेन किए हुए हैं वहीं सीट पर बैठे बच्चें मॉस्क पहने भी नजर आए। कक्षाओं में प्रवेश के पहले सभी छात्र छात्राओं की जहां थर्मल स्कैनिंग रोजाना की जा रही है वहीं उन्हें सेनेटाइज के बाद ही कक्षाओं में प्रवेश दिया जा रहा है।कोविड मानकों के अनुपालन को लेकर प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के द्वारा जारी आदेशों का अक्षरशः पालन देखने को मिल रहा है।इसी के साथ एडमिशन को लेकर भी अभिभावकों में होड़ देखने को मिल रही है,एडमिशन के लिए बड़ी संख्या में एकेडमी पहुंचने वाले अभिभावक भी कोविड नियमो का पालन करते हुए बेहतर शिक्षा हेतु अपने बच्चों का एडमिशन करा रहे हैं। एडमिशन काउंटर पर अपने बच्चों का एडमिशन कराने पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि उनके पाल्यों का भविष्य सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में ही सुरक्षित है। अभिभावकों ने लॉक डाउन के दौरान एकेडमी के द्वारा निरंतर जारी रहे ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था की जमकर तारीफ़ करते हुए कहा कि फ़िलहाल बेहतर शिक्षा के मामले में सूर्या एकेडमी का कोई तोड़ नही है।हम सभी अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनका एडमिशन सूर्या में करवा रहें हैं।