झाँसी – जिले की बबीना ब्लॉक में कोविड टीकाकरण का मेगा कैम्प लगाया गया, जहाँ प्रगतिरथ समाजसेवी संस्था की टीम ने 3 गाँवों के 4 केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करते हुए भारी संख्या में टीकाकरण करवाया। संस्था की टीम लगातार गाँवों में घूम घूम कर जन जागरुकता अभियान चला रही है, टीकाकरण में सुविधा के लिए लगातार काम कर रही है।आज के अभियान के लिए संस्था की 4 टीमो ने काम किया जिनमे से 2 टीम हसारी में, 1 ग्वालटोली में और 1 हसारी में कार्यरत रही। हसारी के दोनों केंद्रों पर मिलाकर 1005 वैक्सीन, ग्वालटोली केंद्र पर 729 और रक्सा केंद्र पर 802 वैक्सीन लगाई गई। चारों शिविरों में कुल 2536 टीके लगे। संस्था प्रयासरत है कि जल्द से जल्द पूरे झाँसी को वैक्सीन लग जाये एयर प्रत्येक झाँसी वासी कोरोना से सुरक्षित हो जाये।