सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर - सांथा विकास खंड के ग्राम पंचायत धर्मसिंहवा में बने सामुदायिक शौचालय को ग्राम प्रधान द्वारा नियम विरुद्ध सौंपने की शिकायत समूह की सदस्या वैशाली देवी ने खंड विकास अधिकारी से करके कार्यवाही की मांग की है। ग्राम पंचायत धर्मसिंहवा में संचालित जय भीम महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्या वैशाली देवी ने खंड विकास अधिकारी सांथा को दिए गए शिकायती पत्र में यह दर्शाया है कि उनके ग्राम पंचायत जय भीम महिला स्वयं सहायता समूह सबसे पुराना है। जिसकी वो सदस्य है। शासन के निर्देशानुसार शौचालय को ग्राम पंचायत के सबसे पुराने स्वयं सहायता समूह के सदस्य को साफ सफाई के लिए जिम्मेदारी मिलनी थी। इसी क्रम में उसे ग्राम पंचायत धर्मसिंहवा के शौचालय को रख रखाव के लिए जिम्मेदारी 22 मार्च को मिली थी। तबसे उसके द्वारा शौचालय का रख रखाव किया जा रहा था। पंचायत चुनाव के बाद ग्राम पंचायत धर्मसिंहवा के शौचालय को ग्राम प्रधान द्वारा जबरिया और नियम विरुद्ध दूसरे से रख रखाव करवाया जा रहा है। ऐसे में वह काफी परेशान है। और खंड विकास अधिकारी सांथा को शिकायती पत्र देकर शौचालय को पुनः रखरखाव करने की मांग की है।

संतकबीरनगर – ग्राम प्रधान द्वारा नियम विरुद्ध शौचालय सौंपने की खंड विकास अधिकारी से की शिकायत_रिपोर्ट – विष्णु स्वरूप 

संतकबीरनगर – सांथा विकास खंड के ग्राम पंचायत धर्मसिंहवा में बने सामुदायिक शौचालय को ग्राम प्रधान द्वारा नियम विरुद्ध सौंपने की शिकायत समूह की सदस्या वैशाली देवी ने खंड विकास अधिकारी से करके कार्यवाही की मांग की है।

ग्राम पंचायत धर्मसिंहवा में संचालित जय भीम महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्या वैशाली देवी ने खंड विकास अधिकारी सांथा को दिए गए शिकायती पत्र में यह दर्शाया है कि उनके ग्राम पंचायत जय भीम महिला स्वयं सहायता समूह सबसे पुराना है। जिसकी वो सदस्य है। शासन के निर्देशानुसार शौचालय को ग्राम पंचायत के सबसे पुराने स्वयं सहायता समूह के सदस्य को साफ सफाई के लिए जिम्मेदारी मिलनी थी। इसी क्रम में उसे ग्राम पंचायत धर्मसिंहवा के शौचालय को रख रखाव के लिए जिम्मेदारी 22 मार्च को मिली थी। तबसे उसके द्वारा शौचालय का रख रखाव किया जा रहा था। पंचायत चुनाव के बाद ग्राम पंचायत धर्मसिंहवा के शौचालय को ग्राम प्रधान द्वारा जबरिया और नियम विरुद्ध दूसरे से रख रखाव करवाया जा रहा है। ऐसे में वह काफी परेशान है। और खंड विकास अधिकारी सांथा को शिकायती पत्र देकर शौचालय को पुनः रखरखाव करने की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!