बखिरा। मंगलवार को नगर पंचायत बखिरा स्थित हैहयवंशी धर्मशाला में दस दिवसीय कौशल उन्नयन व उद्यमिता बिकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विधायक राकेश सिंह बघेल ने दीप प्रज्ज्वलित करके प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राकेश सिंह बघेल ने कहा कि वर्तन निर्माण अब आधुनिक तकनीक से की जाएगी। बर्तन उद्योग बदहाल होने से यहां के कारीगर रोजगार के लिए पलायन करने लगे। बखिरा का बर्तन कारोबार लोगो के लिए आर्थिक रूप से मददगार नही रह गया। क्लस्टर योजना से जुड़े लोगों को मुरादाबाद के प्रशिक्षक ट्रेनिंग देंगे। शीघ्र ही बखिरा पीतल बर्तन विश्व के मानचित्र पर चमकेगा।
अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि बखिरा का बर्तन कारोबार अब मुरादाबाद की तरह ही पूरे देश के लिए एक उदाहरण होगा। यहाँ के स्थानीय महिला व पुरुष कारीगरों का हुनर बर्तनों की नक्कासी पर दिखेगा। बर्तन उद्योग का विकास होने से निश्चित ही सन्तकबीरनगर को विश्व मे प्रसिद्धि मिलेगी।
आरके शर्मा उपायुक्त उद्योग विभाग ने कहा कि बखिरा का पीतल बर्तन उद्योग तकनीकी के बूते काफी आगे जाएगा। आधुनिक बाजार के अनुरूप इसकी डिजाइनिंग, फिनिशिंग के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम अनवरत चलाया जा रहा है। कारीगरों के हुनर का उन्नयन करने के लिए तकनीकी जानकारी दी जा रही है। सभी प्रशिक्षुओं से मनोयोग से प्रशिक्षण लेने की बात कही।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी प्रदीप शुक्ला, प्रमुख प्रतिनिधि बबलू सिंह, मनीराम यादव, राजू कसेरा, दयाशंकर गुप्ता, हनुमान कसेरा, शिवाजी, शिवकुमार समेत अन्य रहे।