संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय खलीलाबाद के मीट मंडी रोड पर स्थित अयोध्या नेत्रालय आंख रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है, स्थानीय जनपदवासियों समेत आसपास के जिलों के रहने वाले लोग इस अस्पताल में इलाज के लिए बड़ी तादात में रोजाना पहुंच रहें हैं जिनका इलाज अस्पताल में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा किया जाता है। आपको बता दें कि चोट अथवा डाइबिटीज की बजह स्व रेटिना का उखड़ना और फटने के इलाज के साथ अयोध्या नेत्रालय में रेटिना के इलाज के अलावा बच्चिन की आंखों में लेंस डालना, पैदाइशी मोतिया व सफेद काला मोतिया के सफल ऑपरेशन के साथ लेंस के डिसप्लेस होने पर पुन: यथा स्थान पर लगाने का कार्य अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक करते हैं। इसके अलावा बुढ़ापे की वजह से पर्दा खराब होने पर भी लेजर मशीन से इलाज किया जाता है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में कार्निया फटने,पुतली के अल्सर, जलने व चोट लगने,इंफेक्शन के चलने आई दिक्कतों समेत आंखों से जुड़ी सभी बीमारियों का इलाज और जांच अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा किया जाता हैं। अयोध्या नेत्रालय उन मरीजों के लिए वरदान है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। जिनका इलाज यहां निःशुल्क रूप से किया जाता है, इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन द्वारा जिले के ग्रामीण इलाकों में समय समय पर फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन कर लोगों का इलाज और उनमें निःशुल्क दवा वितरण का कार्य भी किया जाता है।अयोध्या नेत्रालय में अपने परिवार का इलाज़ कराने बसडीला से आये एक मरीज के तीमारदार मौलाना फजले हक ने बताया कि उनके परिवार के साथ हमारे गाँव और आसपास के तमाम लोग जो आंखों की समस्या से परेशान थे उनका यहां सफल इलाज हुआ। उन्होंने कम खर्चे में इलाज करने वाले अयोध्या नेत्रालय को जिले का सबसे अच्छा अस्पताल बताया। अस्पताल की अन्य विशेषताओं को लेकर अयोध्या नेत्रालय के एमडी साबिर अली उर्फ लाल बाबू ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से इलाज किया जाता चला आ रहा है,यहां पर महज 2500₹ में मोतियाबिंद का इलाज किया जाता है, साथ ही जो मरीज आर्थिक समस्या के चलते अपना इलाज कराने में अक्षम होते हैं उनको यहां फ्री ट्रीटमेंट दिया जाता है।लाल बाबू ने बताया कि फेंको विधि से इलाज के साथ अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से आंखों का इलाज किये जाने के साथ हमारे अस्पताल द्वारा जगह जगह मेडिकल कैम्प कर लोगों की आंखों की जांच और दवा फ्री किया जाता है।