सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है गोरखपुर - गाज़ियाबाद और मुम्बई के बाद प्रख्यात ज्योतिर्विद कृष्णमोहन सिन्हा के कुंडली एक्सपर्ट केंद्र के कॉर्पोरेट सेंटर का शुभारंभ आज बशारतपुर स्थित सूर्य राज काम्प्लेक्स (निकट एल्युमीनियम फैक्ट्री) में उनके पिता श्री परमानंद सिन्हा द्वारा किया गया। बताते चलें कि कुंडली एक्सपर्ट का ग़ज़िआबाद मुख्य केन्द्र एवं मुम्बई कॉर्पोरेट सेंटर के बाद स्थापित तीसरा केंद्र गोरखपुर में खुला है। कृष्णमोहन सिन्हा मूल रूप से गोरखपुर के ही रहने वाले हैं, और विगत कई वर्षों से गोरखपुर के बाहर ही रहते हैं। इसके अतिरिक्त श्री सिन्हा भारत के तमाम शहरों में भी परामर्श हेतु जाते रहते है, जिनमे मुख्यतया कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, लखनऊ, राजकोट, जयपुर, बंगलोर, हैदराबाद इत्यादि हैं। भारत के अलावा विदेशों में भी कृष्णमोहन सिन्हा से परामर्श लेने वालों की अच्छी खासी संख्या है। साल 2019 में पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह द्वारा बेस्ट एस्ट्रोलॉजर ऑफ इंडिया का खिताब भी प्रदान किया जा चुका है। 👉 कुंडली एक्सपर्ट केंद्र पर मिलेंगे ये परामर्श - कुंडली एक्सपर्ट केंद्र पर ज्योतिर्विद कृष्णमोहन सिन्हा द्वारा दैनिक परामर्श, लाल किताब, अंकज्योतिष परामर्श, कुंडली परामर्श, रुद्राक्ष परामर्श,पूजा परामर्श, रत्न परामर्श समेत कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। इनका मोबाइल एप्प भी गूगल प्लेस्टोर पर कुंडली एक्सपर्ट के नाम से उपलब्ध है।

गोरखपुर – खुशखबरी, सुविख्यात ज्योतिर्विद कृष्णा मोहन सिन्हा के कुंडली एक्सपर्ट कॉर्पोरेट सेंटर का हुआ शुभारम्भ_रिपोर्ट – विभव पाठक।

गोरखपुर – गाज़ियाबाद और मुम्बई के बाद प्रख्यात ज्योतिर्विद कृष्णमोहन सिन्हा के कुंडली एक्सपर्ट केंद्र के कॉर्पोरेट सेंटर का शुभारंभ आज बशारतपुर स्थित सूर्य राज काम्प्लेक्स (निकट एल्युमीनियम फैक्ट्री) में उनके पिता श्री परमानंद सिन्हा द्वारा किया गया।

बताते चलें कि कुंडली एक्सपर्ट का ग़ज़िआबाद मुख्य केन्द्र एवं मुम्बई कॉर्पोरेट सेंटर के बाद स्थापित तीसरा केंद्र गोरखपुर में खुला है। कृष्णमोहन सिन्हा मूल रूप से गोरखपुर के ही रहने वाले हैं, और विगत कई वर्षों से गोरखपुर के बाहर ही रहते हैं।
इसके अतिरिक्त श्री सिन्हा भारत के तमाम शहरों में भी परामर्श हेतु जाते रहते है, जिनमे मुख्यतया कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, लखनऊ, राजकोट, जयपुर, बंगलोर, हैदराबाद इत्यादि हैं। भारत के अलावा विदेशों में भी कृष्णमोहन सिन्हा से परामर्श लेने वालों की अच्छी खासी संख्या है। साल 2019 में पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह द्वारा बेस्ट एस्ट्रोलॉजर ऑफ इंडिया का खिताब भी प्रदान किया जा चुका है।

👉 कुंडली एक्सपर्ट केंद्र पर मिलेंगे ये परामर्श –

कुंडली एक्सपर्ट केंद्र पर ज्योतिर्विद कृष्णमोहन सिन्हा द्वारा दैनिक परामर्श, लाल किताब, अंकज्योतिष परामर्श, कुंडली परामर्श, रुद्राक्ष परामर्श,पूजा परामर्श, रत्न परामर्श समेत कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।
इनका मोबाइल एप्प भी गूगल प्लेस्टोर पर कुंडली एक्सपर्ट के नाम से उपलब्ध है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!