सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   बस्ती-थाना वाल्टरगंज के अंतर्गत घर से गायब 3 वर्षीय बालक का शव घर से थोड़ी दूर पर धान के खेत में मिलने से गांव में कोहराम मच गया मामला वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के श्रीपाल पुर ग्राम टोला नानकु पुर का है मिली जानकारी के अनुसार 9 सितंबर की सुबह करीब 9:00 बजे फ़रहान पुत्र अब्दुल मन्नान उम्र करीब 3 वर्ष ग्राम श्रीपालपुर टोला ननकूपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती की रहने वाले बच्चे के गायब होने की मौखिक सूचना थाना वाल्टरगंज पर परिजनों द्वारा दिया गया कि मेरा लड़का खेलते खेलते घर के सामने से कहीं चला गया है घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थानाध्यक्ष दुर्विजय अपने पुलिस टीम को बच्चे को खोजने में लगा दिया और साथ ही साथ बच्चे के गायब होने की सूचना सोशल मीडिया के तमाम गुपों में डालकर बच्चे की तलाश करने में जुट गए। ग्रामीण और पुलिस आसपास के क्षेत्रों में घंटों मशक्कत करती रही और शाम करीब 4:00 बजे तलाशी में घर से थोड़ी दूर पर धान के खेत में बच्चे का शव देखा गया और जिसे मृत अवस्था में बाहर निकाला गया। मौके पर थानाध्यक्ष दुर्विजय उप निरीक्षक ललित कांत यादव ,दिलीप सोनी, सोयब अहमद कांस्टेबल राघवेंद्र पांडे, रंजीत कनौजिया ,दीनानाथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए घटना की जानकारी होते ही आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तमाम प्रकार के कयास बाजी लगाना शुरू कर दिया लेकिन जिस जगह से बालक का शव बरामद किया गया उस खेत में पानी पूरी तरीके से भरा हुआ था और बच्चा शायद खेत के मेंड पकड़कर जाने का प्रयास कर रहा था और उसमें गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई परिवार में बच्चे की मौत से काफी सदमे में है लोगों का कहना है कि कई घंटों तक बच्चे की तलाश की गई लेकिन बच्चा नहीं मिल पाया और उसका शव बरामद हुआ है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है इस मामले में थानाध्यक्ष दुर्विजय ने बताया कि बच्चे के गायब होने की सूचना पर पुलिस तलाश में जुट गई थी शाम को गांव के पश्चिम तरफ धान के खेत में बच्चे का शव बरामद किया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।        

बस्ती-घर से गायब 3 वर्षीय बालक का धान के खेत में मिली लाश, घर में छा गया मातम_रिपोर्ट-रिपोर्ट-सन्दीप पाण्डेय/जितेंद्र कुमार

 

बस्ती-थाना वाल्टरगंज के अंतर्गत घर से गायब 3 वर्षीय बालक का शव घर से थोड़ी दूर पर धान के खेत में मिलने से गांव में कोहराम मच गया मामला वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के श्रीपाल पुर ग्राम टोला नानकु पुर का है मिली जानकारी के अनुसार 9 सितंबर की सुबह करीब 9:00 बजे फ़रहान पुत्र अब्दुल मन्नान उम्र करीब 3 वर्ष ग्राम श्रीपालपुर टोला ननकूपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती की रहने वाले बच्चे के गायब होने की मौखिक सूचना थाना वाल्टरगंज पर परिजनों द्वारा दिया गया कि मेरा लड़का खेलते खेलते घर के सामने से कहीं चला गया है घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थानाध्यक्ष दुर्विजय अपने पुलिस टीम को बच्चे को खोजने में लगा दिया और साथ ही साथ बच्चे के गायब होने की सूचना सोशल मीडिया के तमाम गुपों में डालकर बच्चे की तलाश करने में जुट गए। ग्रामीण और पुलिस आसपास के क्षेत्रों में घंटों मशक्कत करती रही और शाम करीब 4:00 बजे तलाशी में घर से थोड़ी दूर पर धान के खेत में बच्चे का शव देखा गया और जिसे मृत अवस्था में बाहर निकाला गया। मौके पर थानाध्यक्ष दुर्विजय उप निरीक्षक ललित कांत यादव ,दिलीप सोनी, सोयब अहमद कांस्टेबल राघवेंद्र पांडे, रंजीत कनौजिया ,दीनानाथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए घटना की जानकारी होते ही आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तमाम प्रकार के कयास बाजी लगाना शुरू कर दिया लेकिन जिस जगह से बालक का शव बरामद किया गया उस खेत में पानी पूरी तरीके से भरा हुआ था और बच्चा शायद खेत के मेंड पकड़कर जाने का प्रयास कर रहा था और उसमें गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई परिवार में बच्चे की मौत से काफी सदमे में है लोगों का कहना है कि कई घंटों तक बच्चे की तलाश की गई लेकिन बच्चा नहीं मिल पाया और उसका शव बरामद हुआ है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है इस मामले में थानाध्यक्ष दुर्विजय ने बताया कि बच्चे के गायब होने की सूचना पर पुलिस तलाश में जुट गई थी शाम को गांव के पश्चिम तरफ धान के खेत में बच्चे का शव बरामद किया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

 

 

 

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!