&सेमरियावां विकासखंड के ग्राम पंचायत गंगैचा का मामला।
सेमरियावां(संतकबीरनगर) सेमरियावां विकासखंड के गंगैचा निवासी व्यक्ति ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी संतकबीरनगर से की है तथा कई लोगों पर योजना का दो-दो बार लाभ लेने का आरोप लगाया है।
गांव निवासी राजकुमार कन्नौजिया ने विगत दस जुलाई को ही डीएम संतकबीरनगर से शिकायत कर आरोप लगाया था कि सचिव तथा ग्राम प्रधान की मिलीभगत और लेन-देन के खेल से अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है तथा शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि अपात्रों को दो बार से अधिक योजना का लाभ दिया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और संबंधित कर्मियों की मिलीभगत से बिना किसी जांच पड़ताल के अपात्रों को आवास दिया जा रहा है। वहीं शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि एक परिवार ऐसा भी है जिसको योजना का लाभ दिया है उसके परिवार में सरकारी नौकरी समेत ट्रैक्टर भी है।इसके अतिरिक्त कयी लाभार्थियों के पास पक्का मकान भी पहले से है। हालांकि इस शिकायत पर डीएम ने मूख्यविकास अधिकारी को जांच हेतु निर्देश दिया था लेकिन अभीतक उच्च स्तर के किसी अधिकारी ने उक्त प्रकरण की जांच नहीं की ।
वहीं एक अन्य शिकायतकर्ता मेहताब आलम सिद्दीकी ने आईआरजीएस पर शिकायत की है तथा आरोप लगाया है कि पूर्व में तैनात ग्राम पंचायत सचिव ने खुलेआम भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है तथा पात्रों को पैसा न देने पर उनको इस योजना से वंचित कर दिया गया है।पूर्व के शिकायतकर्ता द्वारा सारे साक्ष्य उपलब्ध कराए गये थे लेकिन अभीतक कोई कार्यवाही नहीं हुई । इन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार करने वाले पूर्व सचिव को ही जांच दें दी गयी तो फिर न्याय की उम्मीद कैसे करें।इस शिकायतकर्ता का आरोप है सचिव ने अपने द्वारा किए गये भ्रष्टाचार की खुद जांच की और सारे साक्ष्य छुपा लिए। शिकायतकर्ताओं ने दोबारा उक्त प्रकरण की जांच उच्चाधिकारियों से कराने की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके ।