हरतालिका तीज के मौके पर पूरे प्रदेश में इस त्योहार का आयोजन हो रहा है आज इस त्योहार के मौके पर महिलाएं मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करती है ये त्योहार महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र के रखती है इस त्योहार की मान्यता है कि माता पार्वती ने शिव जी पाने के लिए इस त्योहार को बिना पानी के रखा था और उनकी उपासना की थी जिससे खुश होकर शिव जी उनको प्राप्त हुए तब से ये परंपरा आज भी हिन्दू धर्म मे प्रचलित है और महिलाएं आज भी इस त्योहार को पतियों की लंबी उम्र के लिए करती है लोगो का ये भी कहना है कि ये त्योहार केवल महिलाएं ही नही बल्कि अविवाहित लडकिया भी करती है इस त्योहार को करने से पतियों की उम्र लंबी होती ही है साथ ही घर खुशियां, सुख, समृद्धि और बैभव भी आता है ।