सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   राधा अष्टमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तालाब गतिविधियों के बैनर तले संपूर्ण जिले में कुंडो जलाशयों के राधाष्टमी पर्व पर पूजन किया गया इस योजना को मुख्य रूप देने के लिए सोमवार को विभागीय कार्यालय में बैठक हुई थी जिसमें तालाब गतिविधि प्रमुख अजय सिकरवार के द्वारा जिले में 501 पानी के प्राकृतिक भंडारण के रूप में तालाबों का चयन कर संघ को पूजन करने का निर्णय लिया इसी के चलते हुए आज राधा अष्टमी के पर्व पर भूतेश्वर स्थित बलभद्र कुंड पर r.s.s. संघ केशव संघ के नेतृत्व में ब्रह्मकुंड का पूजन किया गया उन्होंने बताया कि कुंड हमारे क्षेत्र में पानी की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं और कई तो सूखे की स्थिति में हमें पानी मुहैया कराते हैं विभाग प्रचारक ने बताया कि गिरते भूगर्भ जलस्तर एवं पर्यावरण को बचाने के लिए जल संरक्षण के तहत पूजन किया गया है जिसमें आज दर्जनों की संख्या में आर एस एस संघ कार्यकर्ताओं ने भूतेश्वर स्थित बलभद्र कुंड का किया पूजन कुंड के पूजन एवं जल के महत्व के बारे में दी जानकारी

मथुरा-राधा अष्टमी पर कुंडों और जलाशयों का हुआ पूजन_रिपोर्ट-धनीराम खंडेलवाल

 

राधा अष्टमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तालाब गतिविधियों के बैनर तले संपूर्ण जिले में कुंडो जलाशयों के राधाष्टमी पर्व पर पूजन किया गया इस योजना को मुख्य रूप देने के लिए सोमवार को विभागीय कार्यालय में बैठक हुई थी जिसमें तालाब गतिविधि प्रमुख अजय सिकरवार के द्वारा जिले में 501 पानी के प्राकृतिक भंडारण के रूप में तालाबों का चयन कर संघ को पूजन करने का निर्णय लिया इसी के चलते हुए आज राधा अष्टमी के पर्व पर भूतेश्वर स्थित बलभद्र कुंड पर r.s.s. संघ केशव संघ के नेतृत्व में ब्रह्मकुंड का पूजन किया गया उन्होंने बताया कि कुंड हमारे क्षेत्र में पानी की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं और कई तो सूखे की स्थिति में हमें पानी मुहैया कराते हैं विभाग प्रचारक ने बताया कि गिरते भूगर्भ जलस्तर एवं पर्यावरण को बचाने के लिए जल संरक्षण के तहत पूजन किया गया है जिसमें आज दर्जनों की संख्या में आर एस एस संघ कार्यकर्ताओं ने भूतेश्वर स्थित बलभद्र कुंड का किया पूजन कुंड के पूजन एवं जल के महत्व के बारे में दी जानकारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!