&पूरी तरह अपात्रों को दिया गया है जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ।
&सोशल आडिट टीम की खुली बैठक में हुआ खुलासा।
सांथा विकास खंड में सरकारी धन के दुरपयोग करने कि मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है । पूरा मामला विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवकली का है जहां पर पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के द्वारा आवास आवंटन में जमकर धांधली और वसूली की गई है। पहले से दो मंजिला वालों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से लाभान्वित कर दिया गया है।तो वहीं पूर्व प्रधान द्वारा अपने ज्येष्ठ के नाम से आवास आवंटन कर दिया गया है साथ ही साथ पशुसेड का निर्माण भी करवा दिया गया है। जिसका खुलासा सोशल आडिट टीम द्वारा गांव में किए जा रहे सोशल आडिट के बाद खुली बैठक में हुआ।
सांथा ब्लाक क्षेत्र के देवकली में पूर्व प्रधान कलावती देवी द्वारा अपने ज्येष्ठ मनोज को पशुशेड निर्माण के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ दिया गया है। जिसका खुलासा पिछले सप्ताह सोशल आडिट टीम के द्वारा खुली बैठक में हुआ है। खुली बैठक में यह पता चला कि पूर्व प्रधान के पति मंगेश द्वारा आवास के नाम पर पहली किश्त में 6000 जबकि वर्तमान प्रधान पति अली अहमद द्वारा 9000 रूपए लिया गया है।जिसकी पुष्टि गांव के ही लाभार्थी ने की है। बैठक में यह भी पाया गया है कि नूरजहां पत्नी अब्दुल मजीद को पहले से दो मंजिला पक्का मकान है उसके बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। सोशल आडिट टीम के बैठक में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।टीम द्वारा लाभार्थी से जब इस बारे में पूछा गया तो वह खुलकर बोले कि कितना लिया गया है। लाभार्थियों का कहना है कि प्रधान लोग पैसा यह कहकर लेते हैं कि सेक्रेटरी और खंड विकास अधिकारी को देना पड़ता है। जब लाभार्थियों को इसकी जानकारी दी गई कि आवास में कोई पैसा नहीं लगता है तो वह पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान पर भड़क गए। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों के लिए बना है लेकिन सब लोग भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं।
क्या कहते हैं जिम्मेदार।
इस पूरे मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि जो लोग हम लोगों के नाम से आवास के नाम पर पैसा ले रहे हैं वो सरासर गलत है।इसकी जांच करवाई जाएगी और दोषी को सजा दिलाई गई है।
अनूप कुमार
ग्राम पंचायत अधिकारी देवकली
आवास में पैसे की कोई वसूली नहीं हो रही है। यह आरोप सरासर गलत है। अगर ऐसा है तो जांच करवा लीजिए।
मेरे द्वारा आवास के नाम पर कोई पैसा नहीं वसूला गया है।
अली अहमद
वर्तमान प्रधान पति
ग्राम पंचायत देवकली