सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांवों का प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज ने किया ताबड़तोड़ दौरा....... उजियार क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज ने किया विधिवत जनसंपर्क....... ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्यों और जनता के बीच पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज.......   संतकबीरनगर--मगंलवार को जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने उजियार क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांव में पहुंचकर ग्राम प्रधानो बीडीसी सदस्यों और जनता के बीच जनसंपर्क किया इस दौरान उन्होंने सेमरियावां ब्लॉक के विभिन्न गांवो में विकास के मेगा प्लान की योजनाओं पर चर्चा कर स्थानीय लोगो से उनका हाल जाना। आपको बता दे कि जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने जहाँ अपने अल्प कार्यकाल में ही ब्लॉक व विभिन्न गांवो का चौमुखी विकास करवाकर नजीर पेश की तो वहीं मंगलवार को उजियार क्षेत्र के टेमा रहमत, सालेहपुर, नव्वागांव, महदेव, पचदेउरी, चिउटना, बिगरामीर, सेमरियावां, चोरहा, उसरा शहीद, सेहुडा, करमा डोमन, बाघनगर, मदाइन, वासिन, पुरवां, निपनिया, करहीं, मुड़ाडीहाखुर्द, दुधारा सहित लगभग दो दर्जन से अधिक गांवो का में पहुंचकर विधिवत जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने इन गांवों के प्रधानो और बीडीसी सदस्यों तथा जनता जनार्दन से मुलाकात कर उनका हाल जाना इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न गांवो को मेगा प्लान के तहत जल्द ही विकास की मुख्य धाराओं से जोड़ने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उजियार क्षेत्र के विभिन्न गांवो का सर्वांगीण विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता हैं उन्होंने कहा कि उजियार क्षेत्र के प्यार और स्नेह की बदौलत दोबारा जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां की कुर्सी मिली हैं जिसका शत लाभ उजियार क्षेत्र के विभिन्न गांवो को विकास की मुख्य धाराओं से जोड़कर किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान रमजान अली, पूर्व प्रधान हाजी शब्बीर, हाफिज अब्दुल हक, पूर्व प्रधान वकील अहमद, महफूज अहमद, शमशाद, खुबैब, अफजल अहमद, मुनीर अहमद, मदाइन हकीम, अबूबकर, ताजुद्दीन, सईदुजमा, प्र माबूदि बीडीसी सदस्य रिजवान हैदर, राजमून, हाफिज नसीम, राम कुमार, शोयब, अतीकुर्रहमान, अब्दुल रउफ, हफीजुर्रहमान, अलीहुसैन, मजहर अली, हकीम, शशिकला, ज़ियाउद्दीन, सलीम, सत्तन, सूर्यमणि गौतम, इजहार सहित संजय सिंह, गुफरान मुनीर, मुशतफा, मास्टर शाहिद,अहमद आदि लोग मौजूदा रहे।

संतकबीरनगर-विकास के मेगा प्लान के तहत उजियार के दो दर्जन से अधिक गांवो में पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज

 

 

क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांवों का प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज ने किया ताबड़तोड़ दौरा…….

उजियार क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज ने किया विधिवत जनसंपर्क…….

ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्यों और जनता के बीच पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज…….

 

संतकबीरनगर–मगंलवार को जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने उजियार क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांव में पहुंचकर ग्राम प्रधानो बीडीसी सदस्यों और जनता के बीच जनसंपर्क किया इस दौरान उन्होंने सेमरियावां ब्लॉक के विभिन्न गांवो में विकास के मेगा प्लान की योजनाओं पर चर्चा कर स्थानीय लोगो से उनका हाल जाना।
आपको बता दे कि जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने जहाँ अपने अल्प कार्यकाल में ही ब्लॉक व विभिन्न गांवो का चौमुखी विकास करवाकर नजीर पेश की तो वहीं मंगलवार को उजियार क्षेत्र के टेमा रहमत, सालेहपुर, नव्वागांव, महदेव, पचदेउरी, चिउटना, बिगरामीर, सेमरियावां, चोरहा, उसरा शहीद, सेहुडा, करमा डोमन, बाघनगर, मदाइन, वासिन, पुरवां, निपनिया, करहीं, मुड़ाडीहाखुर्द, दुधारा सहित लगभग दो दर्जन से अधिक गांवो का में पहुंचकर विधिवत जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने इन गांवों के प्रधानो और बीडीसी सदस्यों तथा जनता जनार्दन से मुलाकात कर उनका हाल जाना इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न गांवो को मेगा प्लान के तहत जल्द ही विकास की मुख्य धाराओं से जोड़ने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उजियार क्षेत्र के विभिन्न गांवो का सर्वांगीण विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता हैं उन्होंने कहा कि उजियार क्षेत्र के प्यार और स्नेह की बदौलत दोबारा जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां की कुर्सी मिली हैं जिसका शत लाभ उजियार क्षेत्र के विभिन्न गांवो को विकास की मुख्य धाराओं से जोड़कर किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान रमजान अली, पूर्व प्रधान हाजी शब्बीर, हाफिज अब्दुल हक, पूर्व प्रधान वकील अहमद, महफूज अहमद, शमशाद, खुबैब, अफजल अहमद, मुनीर अहमद, मदाइन हकीम, अबूबकर, ताजुद्दीन, सईदुजमा, प्र माबूदि बीडीसी सदस्य रिजवान हैदर, राजमून, हाफिज नसीम, राम कुमार, शोयब, अतीकुर्रहमान, अब्दुल रउफ, हफीजुर्रहमान, अलीहुसैन, मजहर अली, हकीम, शशिकला, ज़ियाउद्दीन, सलीम, सत्तन, सूर्यमणि गौतम, इजहार सहित संजय सिंह, गुफरान मुनीर, मुशतफा, मास्टर शाहिद,अहमद आदि लोग मौजूदा रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!