मुंबई-महिलाओं की सुरक्षा के मामले में जो कभी देश का सबसे सुरक्षित शहर माना जाता था अब उसपर सवाल उठने लगे । मुंबई शहर के साकीनाका इलाके में महिला के साथ हुई बर्बरता के बाद से अब शहर में महिला सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगना शुरू हो गया है।सोमवार को शहर के एम आईडीसी इलाके में एक सात वर्षीय मासूम के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया। हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन फिर भी अब इसको लेकर सवाल शुरू हो गये हैं। वहीं मुख्यमंत्री भी अब महिला सुरक्षा के प्रति गंभीररूप अख्तियार कर रहे हैं जिसको लेकर उन्होंने मंगलवार को डीजीपी स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर महिला सुरक्षा पर सख्त निर्देश दिया ।