सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     सेमरियावां ब्लाक मुख्यालय में खंड विकास अधिकारी कार्यालय के बगल में मुख्य भवन में सामने की ओर लगा सीसीटीवी कैमरा विगत रात को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया ।हालांकि उक्त हरकत सीसीटीवी में कैद हो गयी है। सुबह कार्यालय खुलने ने कर्मचारियों ने टूटे कैमरे को देखा और सूचना दी । प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने इस दौरान उक्त जगह का निरीक्षण किया और इसकी जांच करवाकर कार्यवाही करने की बात कही। अभी कुछ दिन पहले ही ब्लाक मुख्यालय में लगी भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अराजतक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया था । ऐसे हरकतों से लगातार पुलिसिया गश्त की भी पोल‌ खुल रही है । बार-बार ऐसे हरकतें ब्लाक मुख्यालय में होती रहती हैं। सीसीटीवी में कैद वीडियों में लगभग 15 वर्षीय एक लड़का पत्थर मारते हुए दिखाई दे रहा है जो मंगलवार की रात लगभग सवा आठ बजे का है ।

संतकबीरनगर-अराजकतत्वों ने ब्लाक परिसर में लगा सीसीटीवी कैमरा किया क्षतिग्रस्त,प्रमुख प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण, सीसीटीवी में कैद हुई हरकत

 

 

सेमरियावां ब्लाक मुख्यालय में खंड विकास अधिकारी कार्यालय के बगल में मुख्य भवन में सामने की ओर लगा सीसीटीवी कैमरा विगत रात को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया ।हालांकि उक्त हरकत सीसीटीवी में कैद हो गयी है। सुबह कार्यालय खुलने ने कर्मचारियों ने टूटे कैमरे को देखा और सूचना दी । प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने इस दौरान उक्त जगह का निरीक्षण किया और इसकी जांच करवाकर कार्यवाही करने की बात कही। अभी कुछ दिन पहले ही ब्लाक मुख्यालय में लगी भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अराजतक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया था । ऐसे हरकतों से लगातार पुलिसिया गश्त की भी पोल‌ खुल रही है । बार-बार ऐसे हरकतें ब्लाक मुख्यालय में होती रहती हैं। सीसीटीवी में कैद वीडियों में लगभग 15 वर्षीय एक लड़का पत्थर मारते हुए दिखाई दे रहा है जो मंगलवार की रात लगभग सवा आठ बजे का है ।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!