सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   &बौरब्यास फीडर का बाधित है तीन दिन से बिजली। &विभाग के कर्मचारियों के अनुसार देर रात बहाल हो सकती है बिजली।       तीन दिन के बाद भी बौरब्यास फीडर की बिजली सप्लाई चालू नहीं हो सकी। तीन दिन से फीडर क्षेत्र के लगभग पचास गांव की बिजली बाधित है। बिजली विभाग के कर्मचारियों की माने तो बुधवार देर शाम तक बिजली बहाल हो जाएगी। सोमवार की दोपहर में आई तेज आंधी से मनवापुर से बौरब्यास फीडर के बीच में महला के 33000 हजार सप्लाई पर लगभग आधा दर्जन पेड गिर जाने से छः पोल टेट गये जिससे बौरब्यास फीडर क्षेत्र के लगभग पचास गांव की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। बिजली विभाग के कर्मचारी मंगलवार को ही पेड को हटाने में लगे थे। बिजली विभाग के कर्मचारियों की माने तो बुधवार की देर शाम तक बिजली बहाल हो सकती है। बौरब्यास फीडर के कर्मचारी पोल को खडा करने में लगे हुए थे। वहीं बौरब्यास फीडर के जे ई सन्नी देओल प्रताप का कहना है कि हम पूरी टीम के साथ लगें हैं बुधवार की देर रात तक बिजली बहाल होने की सम्भावना है।

संतकबीरनगर-तीन दिन बाद भी नहीं बहाल हुई बिजली_रिपोर्ट-विष्णु स्वरूप

 

&बौरब्यास फीडर का बाधित है तीन दिन से बिजली।

&विभाग के कर्मचारियों के अनुसार देर रात बहाल हो सकती है बिजली।

 

 

 

तीन दिन के बाद भी बौरब्यास फीडर की बिजली सप्लाई चालू नहीं हो सकी। तीन दिन से फीडर क्षेत्र के लगभग पचास गांव की बिजली बाधित है। बिजली विभाग के कर्मचारियों की माने तो बुधवार देर शाम तक बिजली बहाल हो जाएगी।

सोमवार की दोपहर में आई तेज आंधी से मनवापुर से बौरब्यास फीडर के बीच में महला के 33000 हजार सप्लाई पर लगभग आधा दर्जन पेड गिर जाने से छः पोल टेट गये जिससे बौरब्यास फीडर क्षेत्र के लगभग पचास गांव की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। बिजली विभाग के कर्मचारी मंगलवार को ही पेड को हटाने में लगे थे। बिजली विभाग के कर्मचारियों की माने तो बुधवार की देर शाम तक बिजली बहाल हो सकती है। बौरब्यास फीडर के कर्मचारी पोल को खडा करने में लगे हुए थे। वहीं बौरब्यास फीडर के जे ई सन्नी देओल प्रताप का कहना है कि हम पूरी टीम के साथ लगें हैं बुधवार की देर रात तक बिजली बहाल होने की सम्भावना है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!