सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   संतकबीरनगर-कहा जाता है कि सुख का साथी तो हर कोई होता है लेकिन सच्चा साथी वह है जो दुख में साथ खड़ा रहे। जब इस समय लोग सिर्फ चुनावी समरतक जनता का ध्यान रखते हैं तो एक व्यक्ति ऐसा भी है जो लगातार जनहित के मुद्दे हों,या कोई बीमार हो या परेशान हो या कोई क्रियाकर्म हो‌ हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज कराता रहा है जिससे छोटे से बड़ों सभी की जुबान‌ पर उसका नाम रहता है ।बात हो रही मात्र दो‌ वर्ष के अल्प कार्यकाल में सेमरियावां ब्लाक की बदहाली बदलने वाले वर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद कि जोकि लगातार क्षेत्र पंचायत सदस्यों समेत आम जनता के हर सुख-दुख में बिना किसी भेदभाव और‌‌ लालच लगे रहते हैं। शुक्रवार को पिपरा हसनपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य #मनोज कुमार की दादी के निधन की सूचना मिली तो वह फौरन दौड़ पड़े ज़हां उन्होंने पूरे परिवार को ढांढस बंधाया तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया और आखिर तक वहां जमे रहे ।साथ ही‌ उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों की समस्याओं को‌ भी सुना और समाधान का आश्वासन दिया।

क्षेत्र पंचायत सदस्य की दादी मां के निधन पहुंच प्रमुख प्रतिनिधि ने जताया शोक

 

संतकबीरनगर-कहा जाता है कि सुख का साथी तो हर कोई होता है लेकिन सच्चा साथी वह है जो दुख में साथ खड़ा रहे। जब इस समय लोग सिर्फ चुनावी समरतक जनता का ध्यान रखते हैं तो एक व्यक्ति ऐसा भी है जो लगातार जनहित के मुद्दे हों,या कोई बीमार हो या परेशान हो या कोई क्रियाकर्म हो‌ हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज कराता रहा है जिससे छोटे से बड़ों सभी की जुबान‌ पर उसका नाम रहता है ।बात हो रही मात्र दो‌ वर्ष के अल्प कार्यकाल में सेमरियावां ब्लाक की बदहाली बदलने वाले वर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद कि जोकि लगातार क्षेत्र पंचायत सदस्यों समेत आम जनता के हर सुख-दुख में बिना किसी भेदभाव और‌‌ लालच लगे रहते हैं।
शुक्रवार को पिपरा हसनपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य #मनोज कुमार की दादी के निधन की सूचना मिली तो वह फौरन दौड़ पड़े ज़हां उन्होंने पूरे परिवार को ढांढस बंधाया तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया और आखिर तक वहां जमे रहे ।साथ ही‌ उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों की समस्याओं को‌ भी सुना और समाधान का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!