सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     जोगिया क्षेत्र के करौदा मसीना सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल पऱ जिलाधिकारी के क्रम भूकंप पऱ आधारित मांक ड्रिल का आयोजन किया गया इस आयोजन मे क्षेत्रीय ग्रामीण एवं स्कूली बच्चो को NDRF की टीम द्वारा भूकंप के दौरान किन किन सावधानियों का ध्यान रखना है और घरो मे फसे लोगों को कैसे बाहर निकालना है आदि प्रशिक्षण जैसे जानकारी दिए गए अगर घरो मे लोग फसे है चारो तरफ से रास्ते बंद नजर आए तो दीवाल को काटने और घरो मे घुस क़र कैसे निकाला जाये पूरी तरह से जानकारी दी गईं जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा पिछले ढाई महीने से NDRF टीम जनपद मे काम क़र रही और लोगों को आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक भी क़र रही जिससे बच्चे युवा ऐसी प्रस्थिति मे धैर्य रखते हुए खुद को और लोगों को बचा सके।

सिद्धार्थनगर-भूकंप पर आधारित मांक ड्रिल का हुआ आयोजन_रिपोर्ट-संदीप पांडेय

 

 

जोगिया क्षेत्र के करौदा मसीना सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल पऱ जिलाधिकारी के क्रम भूकंप पऱ आधारित मांक ड्रिल का आयोजन किया गया इस आयोजन मे क्षेत्रीय ग्रामीण एवं स्कूली बच्चो को NDRF की टीम द्वारा भूकंप के दौरान किन किन सावधानियों का ध्यान रखना है और घरो मे फसे लोगों को कैसे बाहर निकालना है आदि प्रशिक्षण जैसे जानकारी दिए गए अगर घरो मे लोग फसे है चारो तरफ से रास्ते बंद नजर आए तो दीवाल को काटने और घरो मे घुस क़र कैसे निकाला जाये पूरी तरह से जानकारी दी गईं
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा पिछले ढाई महीने से NDRF टीम जनपद मे काम क़र रही और लोगों को आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक भी क़र रही जिससे बच्चे युवा ऐसी प्रस्थिति मे धैर्य रखते हुए खुद को और लोगों को बचा सके।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!