सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     सेमरियावां(संतकबीरनगर)। दुधारा थाना क्षेत्र के पिपरा बोरिंग मार्ग पर स्थित अब्बासगंज गांव से लगभग 500 मीटर दूर पर दारू के ठेका के पास सड़क किनारे अज्ञात शव मिला है। ग्रामीणों ने इसकी सुचना पीआरवी 112 को दिया तो मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जानकारी के अनुसार पिपरा बोरिंग - बघौली मार्ग पर स्थित शराब की दुकान से 100 मीटर की दूरी पर एक अज्ञात शव मिला। जिसकी सुचना ग्रामीणों ने दुधारा पुलिस और डायल 112 को दिया।शव का पहचान ग्रामीणों ने दिनेश कुमार पुत्र सुन्नर (45वर्ष) निवासी परासी गनवरिया के रूप में किया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक अकेला था। इसके माता पिता की बहुत पहले मृत्यु हो गयी थी। यह मजदूरी करके अपना पालन पोषण करता था। सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय, एसआई हसमत अली, पाण्डेय, दिनेश कुमार टीम के साथ पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया।     PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

संतकबीरनगर-पिपरा बघौली मार्ग पर स्थिति आवास गंज देसी शराब की दुकान से 100 मीटर पहले संदिग्ध परिस्थितियों मे मिला अधेड़ का शव_रिपोर्ट-मुहम्मद परवेज अख्तर

 

 

सेमरियावां(संतकबीरनगर)। दुधारा थाना क्षेत्र के पिपरा बोरिंग मार्ग पर स्थित अब्बासगंज गांव से लगभग 500 मीटर दूर पर दारू के ठेका के पास सड़क किनारे अज्ञात शव मिला है। ग्रामीणों ने इसकी सुचना पीआरवी 112 को दिया तो मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

जानकारी के अनुसार पिपरा बोरिंग – बघौली मार्ग पर स्थित शराब की दुकान से 100 मीटर की दूरी पर एक अज्ञात शव मिला। जिसकी सुचना ग्रामीणों ने दुधारा पुलिस और डायल 112 को दिया।शव का पहचान ग्रामीणों ने दिनेश कुमार पुत्र सुन्नर (45वर्ष) निवासी परासी गनवरिया के रूप में किया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक अकेला था। इसके माता पिता की बहुत पहले मृत्यु हो गयी थी। यह मजदूरी करके अपना पालन पोषण करता था। सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय, एसआई हसमत अली, पाण्डेय, दिनेश कुमार टीम के साथ पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

 

 

PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!