सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है -मूसलधार बारिश के वजह से छावनी में तब्दील जिला कारागार की यह तस्वीर कोई पहली नही देखनो को मिली है हर साल जिला कारागार में बारिस के वजह से बनते है ऐसे हालात कारागार को दुसरे जगह शिफ्ट करने के लिए लिखा जा चुकाहै शाशन को। जेल अधीक्षक ने कहा 939 कैदी जिला कारागार में बंद है जिनमे 600 कैदियों को आज़मगढ़ और 339 कैदियों को अम्बेडकरनगर कारगर में भेज जा रहा है।जिसमे 61 महिलाये और 3 बच्चे है।     PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

बलिया-तेज बारिश से जलमग्न हुआ जिला कारागार_रिपोर्ट-अखिलेश कुमार

  • उत्तर प्रदेश के बलिया में 2 दिनों से हो रही तेज बारिश से जिला कारागार पूरी तरह जलमग्न।बैरकों में बाढ़ जैसे हालात कैदी परेशान जिला प्रशाशन अलर्ट। जेल में बंद महिलाएं और बच्चे सहित 939 कैदियों को भारी सुरक्षा के बीच आज़मगढ़ और अम्बेडकरनगर के जेलों में शिफ्ट करने की तैयारी सुरु SP सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद जिला कारागार छावनी में तब्दील गैर जनपदों से भारी संख्या में बुलाई गई फ़ोर्स।

-मूसलधार बारिश के वजह से छावनी में तब्दील जिला कारागार की यह तस्वीर कोई पहली नही देखनो को मिली है हर साल जिला कारागार में बारिस के वजह से बनते है ऐसे हालात कारागार को दुसरे जगह शिफ्ट करने के लिए लिखा जा चुकाहै शाशन को। जेल अधीक्षक ने कहा 939 कैदी जिला कारागार में बंद है जिनमे 600 कैदियों को आज़मगढ़ और 339 कैदियों को अम्बेडकरनगर कारगर में भेज जा रहा है।जिसमे 61 महिलाये और 3 बच्चे है।

 

 

PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!