सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       चंद मिनट में मिली कामयाबी ली राहत की सांस।       बच्चे के अपहरण की सूचना से हलकान हुई धर्मसिंहवा लेकिन चंद मिनटों में मिली कामयाबी तो लिए राहत की सांस। थानाध्यक्ष धर्मसिहवा जीतेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि दिनांक 10.10.2021 को समय लगभग 17.10 बजे जरिए मोबाइल फोन सूचना मिली की ग्राम सुकरौली से 02 व्यक्ति सफेद रंग की मारूती स्वीफ्ट डिजायर वाहन नं0 UP 53 DS 1045 से एक छोटी बच्ची को लेकर भाग गये है । सूचना पर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार मय हमराही का0 आदित्य कुमार , का0 भीम कुमार , का0 अंगद मल्ल , म0का0 रीता देवी , हो0गा0 गंगाघर राय को लेकर उक्त वाहन व व्यक्तियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दिए। इसी बीच धर्मसिहवा से राजेडीहा मार्ग पर सिकरी नहर पुलिया के पास बच्ची तथा दोनों व्यक्ति जिनका नाम क्रमशः अजीज अहमद पुत्र तुफैल अहमद निवासी ग्राम गोपालपुर टोला महाव थाना बृजमनगंज जिला महराजगंज उम्र करीब 24 वर्ष और समीर उर्फ सिन्धु पुत्र राजन निवासी अहमद नगर चक्सा हुसैन नूरी मस्जिद गोरखनाथ थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर उम्र 25 वर्ष मिले । पूछने पर पता चला कि अजीज अहमद उक्त बच्ची का पिता है तथा साथ में दूसरा व्यक्ति समीर उसका साथी है । और ससुराल आये थे , पति पत्नी में नोकझोक हुआ तो बच्ची को लेकर चाय पीने मेंहदूपार चला गया था। जहाँ से वापस पुनः सुकरौली ससुराल में जा रहा था कि रास्ते में पुलिस द्वारा उन लोगों को पकड़ लिया गया । बच्ची आलिया खातून उम्र करीब 08 माह की माँ आसिया खातून को उसके परिजनों के साथ बुलाकर बच्ची को सुपुर्द किया गया ।     PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

संतकबीरनगर-बच्चे के अपहरण की सूचना से हलकान हुई पुलिस_रिपोर्ट-विष्णु स्वरूप

 

 

 

चंद मिनट में मिली कामयाबी ली राहत की सांस।

 

 

 

बच्चे के अपहरण की सूचना से हलकान हुई धर्मसिंहवा लेकिन चंद मिनटों में मिली कामयाबी तो लिए राहत की सांस। थानाध्यक्ष धर्मसिहवा जीतेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि दिनांक 10.10.2021 को समय लगभग 17.10 बजे जरिए मोबाइल फोन सूचना मिली की ग्राम सुकरौली से 02 व्यक्ति सफेद रंग की मारूती स्वीफ्ट डिजायर वाहन नं0 UP 53 DS 1045 से एक छोटी बच्ची को लेकर भाग गये है । सूचना पर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार मय हमराही का0 आदित्य कुमार , का0 भीम कुमार , का0 अंगद मल्ल , म0का0 रीता देवी , हो0गा0 गंगाघर राय को लेकर उक्त वाहन व व्यक्तियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दिए। इसी बीच धर्मसिहवा से राजेडीहा मार्ग पर सिकरी नहर पुलिया के पास बच्ची तथा दोनों व्यक्ति जिनका नाम क्रमशः अजीज अहमद पुत्र तुफैल अहमद निवासी ग्राम गोपालपुर टोला महाव थाना बृजमनगंज जिला महराजगंज उम्र करीब 24 वर्ष और समीर उर्फ सिन्धु पुत्र राजन निवासी अहमद नगर चक्सा हुसैन नूरी मस्जिद गोरखनाथ थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर उम्र 25 वर्ष मिले । पूछने पर पता चला कि अजीज अहमद उक्त बच्ची का पिता है तथा साथ में दूसरा व्यक्ति समीर उसका साथी है । और ससुराल आये थे , पति पत्नी में नोकझोक हुआ तो बच्ची को लेकर चाय पीने मेंहदूपार चला गया था। जहाँ से वापस पुनः सुकरौली ससुराल में जा रहा था कि रास्ते में पुलिस द्वारा उन लोगों को पकड़ लिया गया । बच्ची आलिया खातून उम्र करीब 08 माह की माँ आसिया खातून को उसके परिजनों के साथ बुलाकर बच्ची को सुपुर्द किया गया ।

 

 

PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!