बसपा विस खलीलाबाद प्रभारी/प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ़ गुडडू ने दी आर्थिक मदद
सेमरियावां(संतकबीरनगर)।
हर मुसलमान मर्द व औरत पर पांच वक्त की नमाज फर्ज है। इसलिए हम सबको चाहिए कि हम खुद भी नमाजों की पाबंदी करें और अपने अहलो अयाल को भी नमाज पढ़ने की तलकीन करें।
उक्त बातें मुख्य वक्ता मौलाना मुहम्मद अमजद कासिमी ने जलसा इस्लाहे मोआशेरा को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि आमाल का दारोमदार नीयतों पर है हम जो इबादत करें वह दिखावे के लिए नहीं बल्कि अल्लाह को राज़ी करने की नीयत के साथ हो।
उन्होंने कहा कि समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए हमें कोशिश करनी चाहिए। नमाज, सदका, खैरात के साथ अपने अख्लाक की नजरसानी करें। लोगों के हुकूक अदा करें। तौबा अस्तगफार ज्यादा से ज्यादा करें। फिजूल बातों से बचें।
जलसा की शुरुआत कारी मोहीबुल्लाह की तिलावत से हुई।
जलसा की अध्यक्षता मौलाना अब्दुल हई कासमी, संचालन मौलाना गुफरान नदवी ने किया। जलसे को मौलाना साजिद कासमी ने भी संबोधित किया। इस अवसर नाजिम मदरसा मौलाना अलीमुल्लाह,मौलाना अनीस अहमद,मौलाना मो अली, मौलाना गफ्फार अहमद,मुमताज अहमद कासमी, खलीकुर्रहमान कासमी, मौलाना अब्दुल मन्नान,कलीम,अब्दुल्लाह,मो अनस,हाफिज अफसार,अनवार आलम चौधरी,सहबाज अहमद,हाफिज अली अहमद,वसीउल्लाह,साहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर बसपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम ने खलीलाबाद विधानसभा के बसपा प्रभारी व प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ़ गुडडू भैय्या द्वारा 5100 रूपये की आर्थिक मदद दी।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI