सेमरियावां-18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलने वाले दस्तक अभियान/ संचारी रोग अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए ब्लाक सभागार में आशा बहुओं की बैठक की गई।इस दौरान जहां कुर्सियों की कमी रही तो वहीं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित आशा बहुओं के पानी पीने तक की व्यवस्था नहीं थी ।दर्जनों आशा कर्मी खड़ी होकर भीषण गर्मी में बैठक में मौजूद रहीं। इस दौरान बीपीसीएम रंजना कुमारी ने आशाओं को जागरूक किया तथा कहा कि 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक अपने अपने क्षेत्र के समस्त घरों में जहां पर 1 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों की संख्या हैं स्टीकर लगाकर समस्त जानकारी देना तथा दिमागी बुखार या अन्य तरह के तेज बुखार से पीड़ित बच्चों को 102 या 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाकर उनके इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।इस दौरान कोविड वैक्सीनेशन हेतु भी प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया तथा टीबी के मरीजों को ढूंढकर निशुल्क उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजने का निर्देश दिया गया।इस दौरान आयुष्मान योजना में पंजीकृत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनाने हेतु प्रेरित किए जाने का भी निर्देश दिया गया।इस दौरान बीपीएम राजेश पांडेय,डब्लू एच ओ मानीटर दुर्गेश कुमार,युनिसेफ के ब्लाक कोआर्डिनेटर श्याम सिंह, संगिनी कुसुम चौधरी,कृण्णा गुप्ता, विजय लक्ष्मी,रीता कसौधन तथा राम पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
REPORT AND PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI