सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       सेमरियावां--मंगलवार को ईद-ए-मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल दुधारा थाना क्षेत्र के गांव बत्सी बत्सा से लोहरौली चौराहे पर जा रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर- ट्रॉली पलट जाने से ट्रॉली पर सवार आठ लड़के घायल हो गए। जिसमें दो लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना दुधारा क्षेत्र के गांव बत्सी बत्सा निवासी अहमद कमर पुत्र मुहम्मद हारून(13), मुहम्मद कैफ पुत्र बशीर अहमद (11), अहमद फैज पुत्र मुहम्मद खालिद(12), तौहीद पुत्र साबिर अली (12), मुहम्मद आरिफ पुत्र वाजिद(12), छोटकू पुत्र स्व. अमीरूल्लाह, अरमान पुत्र जाहिद अली, सुल्तान पुत्र गुड्डू ट्रैक्टर- ट्रॉली से बत्सी बत्सा से लोहरौली चौराहे पर जा रहे थे। अभी दशावां गांव के करीब स्थित टावर के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे सवार सभी लोग घायल हो गए। मुहम्मद आरिफ पुत्र वाजिद(12), छोटकू पुत्र स्व. अमीरूल्लाह को गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने जिला संयुक्त चिकित्सालय खलीलाबाद पहुंचाया।     PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI

संतकबीरनगर-ईद मिलादुन्नबी के जुलूस मोहम्मदी के दौरान पल्टी ट्राली,आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल_रिपोर्ट-मुहम्मद परवेज अख्तर

 

 

 

सेमरियावां–मंगलवार को ईद-ए-मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल दुधारा थाना क्षेत्र के गांव बत्सी बत्सा से लोहरौली चौराहे पर जा रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर- ट्रॉली पलट जाने से ट्रॉली पर सवार आठ लड़के घायल हो गए। जिसमें दो लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना दुधारा क्षेत्र के गांव बत्सी बत्सा निवासी अहमद कमर पुत्र मुहम्मद हारून(13), मुहम्मद कैफ पुत्र बशीर अहमद (11), अहमद फैज पुत्र मुहम्मद खालिद(12), तौहीद पुत्र साबिर अली (12), मुहम्मद आरिफ पुत्र वाजिद(12), छोटकू पुत्र स्व. अमीरूल्लाह, अरमान पुत्र जाहिद अली, सुल्तान पुत्र गुड्डू ट्रैक्टर- ट्रॉली से बत्सी बत्सा से लोहरौली चौराहे पर जा रहे थे। अभी दशावां गांव के करीब स्थित टावर के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे सवार सभी लोग घायल हो गए। मुहम्मद आरिफ पुत्र वाजिद(12), छोटकू पुत्र स्व. अमीरूल्लाह को गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने जिला संयुक्त चिकित्सालय खलीलाबाद पहुंचाया।

 

 

PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!