– घटना के पीछे तलाक का होना बताया जा रहा है वजह
बखिरा। नरायनपुर गांव निवासी अफलाक की सोमवार की देर रात को गांव के ही कुछ लोगो ने हत्या कर दिया। घटना के पीछे युवक द्वारा तलाक की घटना को बताया जा रहा है। हत्या के घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ भी घटनास्थल पर पहुँच गए थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है।
मृतक अफलाक का गांव की ही एक युवती से निकाह हुआ था। कुछ माह बाद दोनों में अनबन होने पर तलाक हो गया था। इस मामले में युवती ने तलाक के बाद पति पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज करा दिया था। ग्रामीणों के पहल पर दोनों पक्षो के बीच सुलह हो गया था। इसी बात का टशन युवती के परिवार वालो को परेशान किए था। एक ही गांव निवासी होने से युवती के परिजन तनाव के रहते थे। सोमवार को बारावफात के मौके पर मृतक अफलाक गेट की सजावट कर रहा था। इसे बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी होने पर युवती के भाइयो व कुछ अन्य लोगो ने अफलाक अहमद को मारापीटा। मृतक के भाई अखलाक का आरोप है कि उसके भाई को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया है। उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करके हत्या किया गया है।
सीओ अम्बरीष भदौरिया ने बताया कि आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जाएगा।
मृतक अफलाक की माँ ने बताया कि बेटा गोरखपुर बारावफात के लिए आया था, क्या पता था कि उसे सजावट के लिए जाने देने पर दुबारा मुलाकात नही होगी। उसे पता होता तो वह अफलाक को घर से बाहर ही नही जाने देती। इतना कहकर दहाड़ मारकर रोने लगी।
युवक की हत्या के आरोप में दो सगे भाइयों समेत तीन नामजद
बखिरा। नरायनपुर निवासी अफलाक अहमद की हत्या के मामले में पुलिस ने गांव के ही तीन लोगों व अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
वादी अखलाक ने बताया कि उसके भाई अफलाक (23) सोमवार की रात में बारावफात के मौके पर गेट की सजावट कर रहे थे। इसी दरम्यान गांव के ही कुछ लोगो से कहा सुनी हो गई। मामले इस कदर बद्ग गया कि तीन लोगों ने मिलकर उसके भाई की हत्या कर दिया। तत्काल सीएचसी मेहदावल ले गए, किन्तु डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एसओ चन्दन कुमार ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर नरायनपुर निवासी दो सगे भाइयों इद्रीस व सिद्दीक पुत्रगण शब्बीर, सुब्हान पुत्र आशिक अली व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI