₹ 50 हजार की दी आर्थिक मदद,आगे भी दिया मदद का भरोसा, पूर्व में भी कर चुके हैं आर्थिक मदद
संतकबीरनगर-बसपा खलीलाबाद विधानसभा प्रभारी/प्रत्याशी आफताब आलम (गुड्डू भय्या) ने शुक्रवार को एक फिर ट्राली हादसे में घायल बच्चों के इलाज हेतु मदद की।विदित
विगत मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस मोहम्मदी के दौरान दुधारा थानाक्षेत्र के दशावां में ट्राली पलटने लगभग एक दर्जन बच्चे घायल हो गये थे जिसमें कुछ की हालत गंभीर हो गई थी। वहीं इलाज के दौरान चार बच्चों की मृत्यु हो गई थी तथा लगभग आठ बच्चे घायल हो गए जिनका विभिन्न अस्पतालों में अभीतक इलाज चल रहा है। इस वीभत्स घटना की खबर मिलते ही बहुजन समाज पार्टी के खलीलाबाद विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम (गुड्डू भय्या)ने दुर्घटना के दिन ही घायलों से मिलकर कुशलक्षेम जाना तथा आर्थिक मदद की गयी थी।इस दौरान पता चला कि घायल अधिकतर बच्चों के परिजन आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं और बेहतर इलाज में अक्षम है जिसको लेकर ग्रामीणों समेत स्थानीय निवासियों ने मदद की अपील की थी। शुक्रवार को बसपा विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम ने पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम तथा जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी के माध्यम से ₹ 50 हजार रूपए की आर्थिक मदद बत्सी-बत्सा युवा कमेटी को सौंपी। वहीं इस दौरान अब्दुल अजीम ने बताया आफताब आलम ने बच्चों के इलाज में किसी प्रकार की कोताही न हो इसका निर्देश दिया तथा आगे भी मदद का वादा किया है। उन्होंने कहा कि इस समय उनके नेता आवश्यक कार्य हेतु बाहर है लेकिन घायलों की स्थिति के बारे में लगातार अवगत हो रहे हैं।
इस दौरान कुलदीप मिश्रा, रामवृक्ष, धर्मेंद्र कुमार, अब्दुल करीम,राज पेंटर,बीरू सिंह,डा.मोहम्मद ,वकार आजम,सलमान अहमद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI