सदर विधायक “जय चौबे” का मानवीय चेहरा,दुर्घटना में घायल एवं मृत्यु बच्चों के परिजनों को सांत्वना के साथ दी आर्थिक मदद
इलाज में नहीं हो पाएगी कोई कमी,आगे भी मदद का दिया आश्वासन
ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष सेमरियावां साजिद खान ने भी की आर्थिक मदद
संतकबीरनगर-लगातार हर सुख-दुख में क्षेत्रवासियों की मदद के लिए दिन-रात एक करने वाले सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे का मानवीय चेहरा एकबार फिर उजागर हुआ।
सदर विधायक खलीलाबाद दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव तथा प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद के साथ दुधारा थानाक्षेत्र के दशावा में मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस मोहम्मदी के दौरान ट्राली पलटने हुए हादसे में घायल तथा बत्सी-बत्सा गांव पहुंचकर परिजनों से मिले। इस दौरान सदर विधायक ने घायल तथा उनके परिजनों समेत मृतकों के परिजनों से मिलकर आर्थिक मदद की तथा इसके अतिरिक्त घायल बच्चों के इलाज हेतु ,₹ 50 हजार की आर्थिक मदद ग्राम प्रधान को सौंपी। इस दौरान विधायक ने सभी का कुशलक्षेम पूछा एवं जानकारी ली।सदर विधायक जय चौबे ने इस दौरान कहा कि सभी घायल बच्चों का बेहतर इलाज हो इसकी पूरा प्रयास किया जाएगा तथा पैसे या अन्य प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।सदर विधायक इस दौरान सभी घायलों तथा मृतक बच्चों के घर गए तथा सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है लेकिन ईश्वर के आगे किसी की नहीं चलती है।विदित उक्त भीषण दुर्घटना में इलाज के दौरान चार बच्चों की मृत्यु हो गई थी तथा लगभग आठ बच्चे घायल हो गये थे जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। घायलों एवं मृतक बच्चों में से अधिकतर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसको लेकर ग्रामीणों तथा स्थानीय निवासियों द्वारा मदद की अपील की गई थी।
वहीं इस दौरान प्रधानसंघ के ब्लाक अध्यक्ष मो.साजिद ने भी मृतकों के परिजनों की आर्थिक मदद की तथा घायल इलाज हेतु ₹ 40 हजार दिए।
इस दौरान मुख्यरूप से मौलाना मुहम्मद हुसेन,मो.मुस्तफा,बशीर अहमद,सलमान अहमद,शारिक सिद्दीकी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
PUBL ISH BY-MOHD ADNAN DURRANI