संतकबीरनगर जिले में बारावफात के दिन दुधारा थाना क्षेत्र के दशावां गांव में हुए सड़क हादसे के शिकार बच्चों और घायल बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग को लेकर सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद और सेमरियावां ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष साजिद खान और अन्य स्थानीय लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने प्रशासनिक अफसर को ज्ञापन सौंप मृतक बच्चों के परिजनों को 25 लाख और घायल बच्चों के परिजनों को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता की मांग सरकार से की है। आपको बता दें कि ईद मिलादुन्नबी के दिन जुलूश में शामिल होकर ट्रैक्टर ट्राली से घर लौट रहे बस्ती बस्ता गांव के 08 बच्चे ट्राली पलटने की वजह से गम्भीर रूप से घायल हो गए थे जिनमें 04 की मौत हो गयी थी, हादसे के शिकार 04 अन्य बच्चों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है। पूरे मामले पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि घटना में जिन बच्चों की मौत हुई वे बेहद गरीब परिवार के है, साथ ही जो घायल है वो भी गरीब परिवार से हैं जो अपने खर्चे से इलाज नही करवा पा रहें हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने बताया कि सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। अतः ऐसी विकराल और दुःख की घड़ी में मृतकों और घायलों के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता की आवश्यकता है जिससे इन परिवारों को कुछ राहत मिल सके।