उत्तरप्रदेश में अपनी खोई हुई सियासी जमीन को दुबारा पाने में जुटी कांग्रेस पार्टी विधान सभा चुनाव के पहले एक्शन मूड में है। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने चुनावी घोषणा के बाद अब प्रतिज्ञा रैली के जरिये यूपी की योगी सरकार को घेरने की कवायद में जुट गई हैं। प्रतिज्ञा रैली की इसी कड़ी के तहत आगामी 31 अक्तूबर को गोरखपुर जिले के चंपा देवी पार्क में उनकी रैली प्रस्तावित है जिस को सफल बनाने में जुटे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू संतकबीरनगर जिले में पहुंचे जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ शहर क्षेत्र के NH 28 स्थित एक निजी होटल में बैठक की जिसमें रैली को एतिहासिक बनाने पर मंथन हुआ। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रतिज्ञा रैली को लेकर पार्टी के प्रदेश के पदाधिकारियों और जनपद के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक किया गया है. निश्चित तौर पर यह ऐतिहासिक रैली होगी। विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट दिए जाने के मामले पर जब उनसे यह सवाल किया गया कि अभी तो महिला उम्मीदारों के नाम महज 10 फीसदी ही पार्टी हाईकमान के पास आये हैं तब उन्होंने कहा कि हमारी नेता आदरणीया प्रियंका जी जो इस बार क विधानसभा चुनाव में 7 प्रतिज्ञावो के साथ आई है,जिनके समक्ष पूरे प्रदेश से अबतक टिकट के लिए 2700 आवेदन आ चुके है और अभी 15 तारिख तक आवेदन लिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि मैं लड़की हूँ लड़ सकती हूँ यह नारा है हमारी आदरणीया प्रियंका गाँधी जी ने दिया है।उन्होंने कहा कि जब लखीमपुर खीरी में एक महिला चुनाव लड़ रही थी तो बीजेपी के गुंडे उसकी असमत के पीछे पड़ गये थे। प्रियंका गाँधी उससे मिली और बोली की हम चुनाव लड़ाएंगे और देखते है किसकी मजाल है जो आँख दिखा देगा तुमको, सोनभद्र में आदिवासियों की हत्या होती है तो उन आदिवासी बहनो के पास हमारी नेता जाती है उनके दर्द को साँझा करती है, साथ ही हाथरस और शाहजहांपुर तथा उन्नाव की बेटी के साथ जुल्म के खिलाफ तो वहीं बसवार में निषाद भाइयों के साथ हुई ज्यादती पर उनके परिवारों से, उनके माता पिता बहनों से मिली और कहाँ कि हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में बेटियों के साथ घटनाएं घट रही है, इस सरकार में बहु बेटी सुरक्षित नहीं है, उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रियंका ने यह संकल्प लिया कि महिलाओ के साथ मिलकर उनको ताकत देने का कार्य करेंगी। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए उन्होंने ने कहा कि योगी जी का अब मठ में जाने का समय आ चुका है।