सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   -पाक की जीत पर युवक का उत्साहित होना पड़ गया भारी।     बखिरा। रविवार को क्रिकेट मैच में भारत की हार से उत्साहित बखिरा क्षेत्र के एक युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद ट्वीट कर दिया था। युवक का यह ट्विटर उसे काफी महंगा पड़ गया। इसकी जानकारी मिलने पर बखिरा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए युवक को हिरासत में ले लिया व कार्रवाई करते हए जेल भेज दिया है। रविवार की शाम को टी-20 क्रिकेट का मैच हुआ था। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दे दिया। पाकिस्तान की जीत से बखिरा क्षेत्र के हरदी गांव निवासी 22 वर्षीय युवक इरफान काफी उत्तेजित हो गया। युवक ने अपनी खुशी का इजहार करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। जीत के जोश में ट्विटर पर इरफान ने ' पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखकर ट्वीट कर दिया। ट्विटर से जुड़े बखिरा क्षेत्र के कुछ लोगो ने भी इरफान के ट्विटर को देखकर आश्चर्य जताया। किसी ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी विजयनरायन प्रसाद को दे दिया। एसओ ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू किया। एसओ विजय नरायन ने बताया कि तत्काल ही उन्होंने इस घटना को संज्ञान में लेकर मामले की जांच शुरू कर दिया। ट्विटर सही पाए जाने पर युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई है। बताया कि मजिस्ट्रेट ने युवक को जमानत देने के बजाए जेल भेज दिया है।   PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

संतकबीरनगर-महंगा पडा पाकिस्तान जिंदाबाद का ट्वीट, युवक को पुलिस ने पहुंचाया जेल_रिपोर्ट-नागेश सिंह

 

-पाक की जीत पर युवक का उत्साहित होना पड़ गया भारी।

 

 

बखिरा। रविवार को क्रिकेट मैच में भारत की हार से उत्साहित बखिरा क्षेत्र के एक युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद ट्वीट कर दिया था। युवक का यह ट्विटर उसे काफी महंगा पड़ गया। इसकी जानकारी मिलने पर बखिरा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए युवक को हिरासत में ले लिया व कार्रवाई करते हए जेल भेज दिया है।
रविवार की शाम को टी-20 क्रिकेट का मैच हुआ था। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दे दिया। पाकिस्तान की जीत से बखिरा क्षेत्र के हरदी गांव निवासी 22 वर्षीय युवक इरफान काफी उत्तेजित हो गया। युवक ने अपनी खुशी का इजहार करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। जीत के जोश में ट्विटर पर इरफान ने ‘ पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखकर ट्वीट कर दिया। ट्विटर से जुड़े बखिरा क्षेत्र के कुछ लोगो ने भी इरफान के ट्विटर को देखकर आश्चर्य जताया। किसी ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी विजयनरायन प्रसाद को दे दिया। एसओ ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू किया।
एसओ विजय नरायन ने बताया कि तत्काल ही उन्होंने इस घटना को संज्ञान में लेकर मामले की जांच शुरू कर दिया। ट्विटर सही पाए जाने पर युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई है। बताया कि मजिस्ट्रेट ने युवक को जमानत देने के बजाए जेल भेज दिया है।

 

PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

error: Content is protected !!