सिद्धार्थनगर-पुलिस चौकी कोटिया थाना शोहरतगढ सिध्दार्थनगर डा० यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर नगर के आदेश के अनुपालन में तथा सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ राणा महेंद्र प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ राजेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी कोटिया SI सूर्य प्रकाश सिह मय फोर्स व ssb चौकी कोटियाsiGD चांद नासकर व मय ssb टीम के साथ इंडो नेपाल सीमा पर सघन चेकिंग व पैदल गस्त की जा रही है।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI