सिद्धार्थनगर डुमारियागंज विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकुमार उर्फ चिंकू यादव द्वारा तरैना गांव में चौपाल के माध्यम से हर बूथ को मजबूत करना और 2022 में समाजवादी पार्टी बहुमत सरकार बनाना पूरे विधानसभा में घूम घूम कर हर बूथ पर लोगों से प्रचार-प्रसार के माध्यम से अपनी बात को कहते हुए। लोगों की बात को सुनते इस दौरान उनके साथ सपा नेता मौजूद रहे और भारी संख्या में कार्यकर्ता जनता मौजूद रही ।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI