सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने रुद्रपुर नगर निवासी प्यारेलाल, अभिषेक वर्मा, जीतू मद्धेशिया,सुंदरम चौबे,राज अहमद के मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया। सांसद कमलेश पासवान के निर्देशानुसार सांसद प्रतिनिधि और पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान मेडिकल कॉलेज पहुंच कर सभी घायलों का कुशल क्षेम पूछ कर हर प्रकार से मदद करने के लिए कहे। देवरिया जिले के रुद्रपुर नगर निवासी मनीष वर्मा पुत्र राम कृपाल वर्मा के गोदभराई कर वापस आते समय कल शाम को कुशीनगर के रामकोला-कप्तानगंज मार्ग पर रामपुर बगही कुटी के निकट टैक्टर व कार की भिड़ंत में में कार में सवार पाँच लोगों की मृत्यु हो गई और मनीष वर्मा, सोनू वर्मा,पवन चौधरी व शिवकुमार घायल हो गए।बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान के निर्देशानुसार सांसद प्रतिनिधि व पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने मेडिकल कॉलेज पहुंच कर सभी घायलों का कुशल क्षेम लिया और कहा कि सभी घायलों के ईलाज में हर सम्भव मदद किया जायेगा। इस अवसर पर आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी चंद्रदेव प्रजापति,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, पप्पू यादव,ओपी यादव, चन्दन पासवान, सोतिलाल पासवान,मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव व घायलों के परिजन सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।     PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

मार्ग दुर्घटना पर सांसद कमलेश पासवान ने जताया गहरा दुःख

 

 


बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने रुद्रपुर नगर निवासी प्यारेलाल, अभिषेक वर्मा, जीतू मद्धेशिया,सुंदरम चौबे,राज अहमद के मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया। सांसद कमलेश पासवान के निर्देशानुसार सांसद प्रतिनिधि और पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान मेडिकल कॉलेज पहुंच कर सभी घायलों का कुशल क्षेम पूछ कर हर प्रकार से मदद करने के लिए कहे।

देवरिया जिले के रुद्रपुर नगर निवासी मनीष वर्मा पुत्र राम कृपाल वर्मा के गोदभराई कर वापस आते समय कल शाम को कुशीनगर के रामकोला-कप्तानगंज मार्ग पर रामपुर बगही कुटी के निकट टैक्टर व कार की भिड़ंत में में कार में सवार पाँच लोगों की मृत्यु हो गई और मनीष वर्मा, सोनू वर्मा,पवन चौधरी व शिवकुमार घायल हो गए।बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान के निर्देशानुसार सांसद प्रतिनिधि व पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने मेडिकल कॉलेज पहुंच कर सभी घायलों का कुशल क्षेम लिया और कहा कि सभी घायलों के ईलाज में हर सम्भव मदद किया जायेगा। इस अवसर पर आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी चंद्रदेव प्रजापति,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, पप्पू यादव,ओपी यादव, चन्दन पासवान, सोतिलाल पासवान,मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव व घायलों के परिजन सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

 

 

PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!