संतकबीरनगर के मेहदावल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम-अमरहा पो०-बौरब्यास के लाल 26 वर्षीय अभिमन्यु यादव ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड,इलाहाबाद द्वारा आयोजित पीजीटी की परीक्षा में रसायन विज्ञान विषय में प्रवक्ता के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है! श्री अभिमन्यु यादव अमरहा निवासी पिता स्वर्गीय श्री राम निरंजन यादव तथा माता श्रीमती अशर्फी देवी की 6 संतानों में चौथे नंबर की संतान है! मध्यमवर्गीय कृषक परिवार से ताल्लुक रखने वाले श्री यादव ने हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की पढ़ाई रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर,तेतरी बाजार सिद्धार्थनगर से तथा उच्च शिक्षा बीएससी (मैथ) तथा एमएससी(केमेस्ट्री) इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से प्राप्त की हैं! श्री यादव फिलहाल आईआईटी(बीएचयू) से रसायन विज्ञान में पीएचडी(शोध कार्य) में अध्ययनरत हैं! श्री यादव के साथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय में करीबी मित्र एवं सहपाठी रहे सांथा विकासखंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक रावत ने बताया कि श्री अभिमन्यु यादव शुरू से ही पढ़ाई में होनहार थे तथा कठिन परिश्रम किया करते थे! श्री अभिमन्यु यादव ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता,बड़े पिता श्री ब्रह्मदेव यादव,भाई अवधेश यादव,बैजनाथ यादव,समस्त गुरुजनों,विपरीत परिस्थितियों में हौंसला देने वाले सहपाठी मित्रों तथा अपने कठिन परिश्रम को दिया है! श्री यादव के चयन पर क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है।
PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI