सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       संतकबीरनगर के मेहदावल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जखिनिया पो०-कलनाखोर के लाल रवीन्द्र चौधरी ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड,इलाहाबाद द्वारा आयोजित पीजीटी की परीक्षा में भूगोल विषय में प्रवक्ता के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रवीन्द्र चौधरी जखिनिया निवासी पिता लक्ष्मण चौधरी तथा माता सीतापति है। बेहद गरीब किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले रवीन्द्र ने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई नेता जी सुभाष चन्द्र बोस इंटर कालेज मेहदूपार से पूरी की तथा उच्च शिक्षा दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर से स्नातक की डिग्री हासिल की। तथा परास्नातक की डिग्री बी एच यू बनारस से पूरी की और वर्तमान में बी एच यू बनारस में पीएचडी का अध्ययन रत छात्र है। उनके इस मुकाम हासिल करने पर घर परिवार सहित पूरे क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस इंटर कालेज मेहदूपार के संस्थापक रामचंद्र शुक्ल ने इस उपलब्धि के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

संतकबीरनगर-रवीन्द्र चौधरी मा.शि.से.चयन बोर्ड की पीजीटी परीक्षा में भुगोल विषय के प्रवक्ता पद चयनित, लोगों ने जताई खुशी_रिपोर्ट-विष्णु स्वरूप

 

 

 

संतकबीरनगर के मेहदावल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जखिनिया पो०-कलनाखोर के लाल रवीन्द्र चौधरी ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड,इलाहाबाद द्वारा आयोजित पीजीटी की परीक्षा में भूगोल विषय में प्रवक्ता के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रवीन्द्र चौधरी जखिनिया निवासी पिता लक्ष्मण चौधरी तथा माता सीतापति है। बेहद गरीब किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले रवीन्द्र ने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई नेता जी सुभाष चन्द्र बोस इंटर कालेज मेहदूपार से पूरी की तथा उच्च शिक्षा दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर से स्नातक की डिग्री हासिल की। तथा परास्नातक की डिग्री बी एच यू बनारस से पूरी की और वर्तमान में बी एच यू बनारस में पीएचडी का अध्ययन रत छात्र है। उनके इस मुकाम हासिल करने पर घर परिवार सहित पूरे क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस इंटर कालेज मेहदूपार के संस्थापक रामचंद्र शुक्ल ने इस उपलब्धि के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!