सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के ही युवक ने धान कटाई के लिए नाबालिग लड़की को ले गया खेत में आरोपी राज मंगल की नियत पहले से खराब थी नाबालिक युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और आरोपी गांव का ही रहने वाला राजमंगल ने पीड़िता को घायल अवस्था में खेत में ही छोड़कर फरार हो गया पीड़िता रोते बिलखते घर पहुंची अपने परिजनों से अपनी आपबीती बताई, यह सुनकर मां बाप के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिए स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से घटना की जानकारी ली पीड़िता की मां ने गांव के ही रहने वाले राजमंगल के विरुद्ध थाने में तहरीर दी तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस ने 376 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दुष्कर्मी की तलाश में जुट गई वही क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि बहुत जल्द ही दुष्कर्मी सलाखों के पीछे होगा।       PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

बस्ती-धान कटाने के बहाने खेत में नाबालिग किशोरी के साथ किया दुष्कर्म_रिपोर्ट-संदीप पांडेय/जितेंद्र कुमार

 

 

 

बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के ही युवक ने धान कटाई के लिए नाबालिग लड़की को ले गया खेत में आरोपी राज मंगल की नियत पहले से खराब थी नाबालिक युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और आरोपी गांव का ही रहने वाला राजमंगल ने पीड़िता को घायल अवस्था में खेत में ही छोड़कर फरार हो गया पीड़िता रोते बिलखते घर पहुंची अपने परिजनों से अपनी आपबीती बताई, यह सुनकर मां बाप के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिए स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से घटना की जानकारी ली पीड़िता की मां ने गांव के ही रहने वाले राजमंगल के विरुद्ध थाने में तहरीर दी तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस ने 376 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दुष्कर्मी की तलाश में जुट गई वही क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि बहुत जल्द ही दुष्कर्मी सलाखों के पीछे होगा।

 

 

 

PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!