सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     सफाईकर्मी नहीं आते विद्यालय     सेमरियावां।प्राथमिक शिक्षक संघ और जुनियर शिक्षक संघ की एक बैठक जुनियर हाई स्कूल सेमरियावां में हुई ।इस बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष जफीर अली करखी,ब्लॉक अध्यक्ष मो आजम मंत्री शोएब अख्तर ने कहा कि प्राथमिक,और जुनियर हाई स्कूल में प्रधानधयापक के पद रिक्त हैं।वर्षों से इन पदों पर पदोन्नति नही की गई।बेसिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की वरिष्टता सूची जारी कर पदोन्नति की मांग की गई।विद्यालय में नियमित साफ सफाई हेतु सफाईकर्मी नही आते हैं।इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से की गई। ।पुरानी पेंशन हेतु 30 नवंबर को लखनऊ की रैली की तैयारी पर चर्चा भी गई। जुनियर शिक्षक संघ के जिला मंत्री अब्दुर्रहीम जिला उपाध्यक्ष जलालुद्दीन ने विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्र,अनुदेशक और रसोइया का मानदेय तथा एमडीएम की धनराशि भेजने की मांग की।दीपावली पूर्व वेतन और मानदेय भुगतान की मांग शिक्षकों ने की।साथ ही अभी कई स्कूलों में कायाकल्प के तहत कोई काम ग्राम पंचायत द्वारा नहीं कराया गया है।ऐसे विद्यालयों में भी सुंदरीकरण का काम शुरू हो। बैठक में राम निवास,फूल चंद,हिमांशु पांडेय,मो ताहिर, कमाल अहमद, राम निहोर,अब्दुर्रशीद,धर्मराज,आदि मौजूद रहे।     PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI

संतकबीरनगर- पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग

 

 

सफाईकर्मी नहीं आते विद्यालय

 

 

सेमरियावां।प्राथमिक शिक्षक संघ और जुनियर शिक्षक संघ की एक बैठक जुनियर हाई स्कूल सेमरियावां में हुई ।इस बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष जफीर अली करखी,ब्लॉक अध्यक्ष मो आजम मंत्री शोएब अख्तर ने कहा कि प्राथमिक,और जुनियर हाई स्कूल में प्रधानधयापक के पद रिक्त हैं।वर्षों से इन पदों पर पदोन्नति नही की गई।बेसिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की वरिष्टता सूची जारी कर पदोन्नति की मांग की गई।विद्यालय में नियमित साफ सफाई हेतु सफाईकर्मी नही आते हैं।इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से की गई। ।पुरानी पेंशन हेतु 30 नवंबर को लखनऊ की रैली की तैयारी पर चर्चा भी गई।
जुनियर शिक्षक संघ के जिला मंत्री अब्दुर्रहीम जिला उपाध्यक्ष जलालुद्दीन ने विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्र,अनुदेशक और रसोइया का मानदेय तथा एमडीएम की धनराशि भेजने की मांग की।दीपावली पूर्व वेतन और मानदेय भुगतान की मांग शिक्षकों ने की।साथ ही अभी कई स्कूलों में कायाकल्प के तहत कोई काम ग्राम पंचायत द्वारा नहीं कराया गया है।ऐसे विद्यालयों में भी सुंदरीकरण का काम शुरू हो।

बैठक में राम निवास,फूल चंद,हिमांशु पांडेय,मो ताहिर, कमाल अहमद, राम निहोर,अब्दुर्रशीद,धर्मराज,आदि मौजूद रहे।

 

 

PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!