संतकबीरनगर।ब्लॉक संसाधन केंद्र सेमरियावां पर शनिवार के दिन प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय के प्रधान अध्यापकों की मासिक बैठक संपन्न हुई।
खंड शिक्षा अधिकारी सेमरियावां ऋषिकेश सिंह ने विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की।कायाकल्प योजना के तहत ग्राम पंचायत द्वार विद्यालयों में कराए गए निर्माण कार्यों की समीक्षा की।साथ ही विद्यालय में शौचालय,रैंप,इंडिया मार्का हैंड पंप,बिजली की आपूर्ति विद्यालय प्रांगण कक्षाकक्ष की साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।सभी बच्चों को निःशुल्क पाठयपुस्तक उपलब्ध कराने,बच्चों को उपचारात्मक,गुणवत्तायुक शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया।सितंबर माह की छात्र संख्या और पदोन्नति हेतु अध्यापकों से विवरण मांगा गया।विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को मीनू अनुसार भोजन,इनकी शतप्रतिशत उपस्थिति विद्यालय में बच्चों के ठहराव,आउट आफ स्कूल बच्चों की सूची मांगी गई।विभागीय निर्देशानुसार सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती स्कूलों में मनाने के निर्देश दिए।
शिक्षकों ने बैठक में कहा की सफाईकर्मी विद्यालय नही आते हैं।
बैठक में जफीर अली ,मो आजम,शोएब अख्तर,राम निवास, मनोजकुमार अनिल,अब्दुर्रहीम,जलालुद्दीन,मो इरफान,हिमांशु पांडेय,असरारुल हक,धर्मराज,फूल चंद, कमाल अहमद,सुशील शर्मा,सुरजन गोंड,खुर्शीद अहमद आदि मौजूद रहे।
PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI