सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   सुलतानपुर---जिले के जयसिंहपुर कोतवाली और स्वॉट टीम ने सप्ताह भर पहले हुए बैंक फ्रेंचाइजी संचालक से लूट के मामले में आज रविवार को खुलासा कर दिया है़। लूट के बचे 51 हजार रुपए के साथ पुलिस टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है़। जबकि दो लुटेरे अब भी फरार हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कटका रोड-पीढी नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान अंशू (19) पुत्र राम चरन, अमित उर्फ प्रसन्नजीत (20) पुत्र केसरी नन्दन निवासीगण जजरही जमालपुर थाना जयसिंहपुर, अंकित (19) पुत्र दिलीप निवासी परसा डडवा थाना जयसिंहपुर, को गिरफ्तार किया। अंधेरे का लाभ लेकर दो आरोपी मौके से भाग निकले। पूछताछ करने पर गिरफ्तार बदमाशों नें बताया कि भागे हुए साथी जीतेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र दिलीप परसा डडवा और अंकित गुप्ता पुत्र घनश्याम सजवन डीह थाना जयसिंहपुर भाग निकले हैं। पकड़े गए आरोपियों ने कबूल किया गया कि हमारे पास बरामद फ्रैंचाइजी से लूटी गयी रकम 1,50, 000 रूपयों से मिले हिस्से के हैं। बता दें कि 25 अक्टूबर को जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत अनिल कुमार यादव पुत्र रामसमरथ यादव निवासी धौरहरा, पोस्ट कूरेभार, थाना कूरेभार बैंक ऑफ बड़ौदा सेमरी, फ्रेंचाइजी के कार्य हेतु बैंक से 3 लाख रुपये निकाला था। जिसमें से 1.50 लाख रुपये अपने मामा राम नारायण यादव को, जो ग्राम पीढ़ी में बैंकिंग सेवा चलाता हैं दे दिया। शेष पैसों को अपने सेन्ट्रल मुइली लेकर जा रहा था कि ग्राम मेंहदिया थाना जयसिंहपुर के पास 3 अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति पीछे से आए और पीड़ित के हाथ में डण्डा मारकर बैग लेकर भाग गए। जिस सम्बन्ध में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही थी।   PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

सुलतानपुर-बैंक फ्रेंचाइजी संचालक से लूट मामले मे पुलिस के हाथ लगी सफलता,तीन लुटेरे 51 हजार रुपए संग गिरफ्तार_रिपोर्ट_अज़हर अब्बास

 

सुलतानपुर—जिले के जयसिंहपुर कोतवाली और स्वॉट टीम ने सप्ताह भर पहले हुए बैंक फ्रेंचाइजी संचालक से लूट के मामले में आज रविवार को खुलासा कर दिया है़। लूट के बचे 51 हजार रुपए के साथ पुलिस टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है़। जबकि दो लुटेरे अब भी फरार हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कटका रोड-पीढी नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान अंशू (19) पुत्र राम चरन, अमित उर्फ प्रसन्नजीत (20) पुत्र केसरी नन्दन निवासीगण जजरही जमालपुर थाना जयसिंहपुर, अंकित (19) पुत्र दिलीप निवासी परसा डडवा थाना जयसिंहपुर, को गिरफ्तार किया। अंधेरे का लाभ लेकर दो आरोपी मौके से भाग निकले। पूछताछ करने पर गिरफ्तार बदमाशों नें बताया कि भागे हुए साथी जीतेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र दिलीप परसा डडवा और अंकित गुप्ता पुत्र घनश्याम सजवन डीह थाना जयसिंहपुर भाग निकले हैं। पकड़े गए आरोपियों ने कबूल किया गया कि हमारे पास बरामद फ्रैंचाइजी से लूटी गयी रकम 1,50, 000 रूपयों से मिले हिस्से के हैं। बता दें कि 25 अक्टूबर को जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत अनिल कुमार यादव पुत्र रामसमरथ यादव निवासी धौरहरा, पोस्ट कूरेभार, थाना कूरेभार बैंक ऑफ बड़ौदा सेमरी, फ्रेंचाइजी के कार्य हेतु बैंक से 3 लाख रुपये निकाला था। जिसमें से 1.50 लाख रुपये अपने मामा राम नारायण यादव को, जो ग्राम पीढ़ी में बैंकिंग सेवा चलाता हैं दे दिया। शेष पैसों को अपने सेन्ट्रल मुइली लेकर जा रहा था कि ग्राम मेंहदिया थाना जयसिंहपुर के पास 3 अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति पीछे से आए और पीड़ित के हाथ में डण्डा मारकर बैग लेकर भाग गए। जिस सम्बन्ध में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही थी।

 

PUBLISH BY-MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!