विपक्षियों पार्टियों पर खूब बरसे
आर्थिक कमजोरों की मदद की।तो युवाओं को खेल यंत्रों की खरीद के लिए की मदद।
संतकबीरनगर-बहुजन समाजपार्टी खलीलाबाद के विधानसभा प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ गुड्डू भय्या ने उजियार क्षेत्र के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर अपने पक्ष में माहौल मोड़ने की कोशिश की ।इस दौरान उन्होंने कयी ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया तथा उपस्थित लोगों को संबोधित किया। करमा डोमन में उपस्थित लोगों को चौपाल के माध्यम से संबंधित करते हुए कहा कि मौजूदा दौर में सिर्फ सरकारी प्रतिष्ठानों को बेचने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हर घर में लगातार बढ़ रही महंगाई से मायूसी है लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के उत्थान की सारी योजनाएं बंद हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पीस और मीम पार्टी जैसी पार्टियों ने अल्पसंख्यकों को वोटों का सिर्फ बिखराव किया है तथा इन्हें अल्पसंख्यकों की समस्याओं से किसी का सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका एक ही लक्ष्य है सभी लोगों को साथ लेकर चलना तथा युवाओं के लिए रोजगार स्थापित करना । आफताब आलम ने यह भी कहा कि वह विधानसभा के होनहार बच्चों को निखारने का काम करेंगे। इस दौरान आफताब आलम ने एक सवाल के जवाब कहा कि मौजूदा विधायक ने विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार किया तथा आफताब आलम ने सदर विधायक को शिक्षा माफिया तथा खनन माफिया की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि आज खलीलाबाद मौजूदा विधायक टिकट के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल में खनन का काम किया है।
आफताब आलम ने यह भी कहाकि मौजूदा भाजपा सरकार में उसके सांसद और विधायक तक खुद बेहाल हैं ।सपा पर आफताब ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा सरकार में मुजफ्फरनगर से लेकर शामली तक सिर्फ दंगे हुए।आफताब आलम कहा कि कहा जाता है कि बसपा भाजपा से गठबंधन कर लेगी तो इसमें बुराई क्या है।
इस दौरान आफताब आलम ने करमा डोमन,पिपराडोमन,मूडाडीहाखुर्द,करही,कानपारा,पिडवा,पुरैना समेत दर्जनों ग्राम पंचायतों का दौरा किया और चौपाल के माध्यम से लोगों को संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम ने किया।इस दौरान अंतरराष्ट्रीय शायर असद बस्तवी ने गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।करही में चौपाल के दौरान कांग्रेस पार्टी के तीन सेक्टर अध्यक्ष इश्तियाक अहमद,नज़ीर तथा आफताब अहमद ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान मुख्यरूप से मुख्य सेक्टर प्रभारी बस्ती मंडल अवनीश कुमार, जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी,तिलकराम,जिला उपाध्यक्ष धनंनजय सिंह,अभिषेक कुमार,जिला पंचायत सदस्य अख्तर अली, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सलामुल्लाह सिद्दीकी,शाहिद अली प्रधान,जाहिद अली,मसूद अहमद प्रधान,शमशाद अहमद प्रधान, राजेंद्र प्रताप प्रधान,तैय्यब अली, मोहम्मद असाद, मोहम्मद आरिफ,अबुल कलाम,शकील अहमद समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।