सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     सिद्धार्थनगर जिले की सदर और एसओजी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । मुखबिर की सुचना पर एक चैन स्नैचर को जिला मुख्यायल के हैड्रिल चौराहे पकड़ा है। पकड़ा गया अपराधी गोविंद राजभर गोरखपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है। आपको बताते चले कि 23 सितंबर की जिले मुख्यायल पर एक मेडिकल शाप से चैन स्नैचिंग की वारदात हुवी थी। जिसका सीसीटीवी में बकायदा महिला से चैन छीन भागते हुवे देखा गया है। इसके बाद यह घटना पुलिस के लिए काफी चैलेंज बन गया। चैन छीन कर यह लोग सोने के दुकानों पर कम दाम में बेच देता था। इसके पास 18 हजार रुपये एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल भी बरामद हुवी । अभियुक्त गोविंद राजभर के आपराधिक इसिहास की बात करें तो इसके गोरखपुर सहित कई जिलों में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस इसकी गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।     PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI

सिद्धार्थनगर-पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चैन स्नेचर को दबोचा_रिपोर्ट-संदीप पांडेय 

 

 

सिद्धार्थनगर जिले की सदर और एसओजी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । मुखबिर की सुचना पर एक चैन स्नैचर को जिला मुख्यायल के हैड्रिल चौराहे पकड़ा है। पकड़ा गया अपराधी गोविंद राजभर गोरखपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है। आपको बताते चले कि 23 सितंबर की जिले मुख्यायल पर एक मेडिकल शाप से चैन स्नैचिंग की वारदात हुवी थी। जिसका सीसीटीवी में बकायदा महिला से चैन छीन भागते हुवे देखा गया है। इसके बाद यह घटना पुलिस के लिए काफी चैलेंज बन गया। चैन छीन कर यह लोग सोने के दुकानों पर कम दाम में बेच देता था। इसके पास 18 हजार रुपये एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल भी बरामद हुवी । अभियुक्त गोविंद राजभर के आपराधिक इसिहास की बात करें तो इसके गोरखपुर सहित कई जिलों में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस इसकी गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।

 

 

PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!