सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     सुलतानपुर---बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा बाजार चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्वर्ण कारोबारी से लगभग ढाई लाख की लूट। आंख में मिर्ची डालकर बताई जा रही जेवर से भरे बैग की लूट। बल्दीराय थानाक्षेत्र के पारा चौकी के निकट बिरधौरा गांव के निकट की घटना। पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि दिनांक 31.10.2021 को थाना बल्दीराय की चौकी पारा क्षेत्रान्तर्गत स्वर्णकार दीप अग्रहरि की आभूषणों की दुकान है । जो समय शाम 5.30 बजे अपनी दुकान बंद करके स्वर्ण व कुछ अन्य आभूषणों को बैग में लेकर अपने घर जा रहे थे कि पारा जंगल के पास पीछे 3 अज्ञात बाइक सवार आए और दीप अग्रहरि की आंख में मिर्ची झोंक कर बैग लेकर भाग गए। पीड़ित द्वारा आभूषणों की कीमत लगभग ₹2.50 लाख बताई गई है। घटना के अनावरण हेतु तीन थानाध्यक्षों की टीम बनाई गई है। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा घटना स्थल निरीक्षण किया गया। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।     PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI

सुलतानपुर–आंख मे मिर्च डाल लुटेरों ने की स्वर्णकार से ढाई लाख की लूट, हुए फरार,जांच-पड़ताल शुरू_रिपोर्ट_अज़हर अब्बास

 

 

सुलतानपुर—बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा बाजार चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्वर्ण कारोबारी से लगभग ढाई लाख की लूट। आंख में मिर्ची डालकर बताई जा रही जेवर से भरे बैग की लूट। बल्दीराय थानाक्षेत्र के पारा चौकी के निकट बिरधौरा गांव के निकट की घटना। पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि दिनांक 31.10.2021 को थाना बल्दीराय की चौकी पारा क्षेत्रान्तर्गत स्वर्णकार दीप अग्रहरि की आभूषणों की दुकान है । जो समय शाम 5.30 बजे अपनी दुकान बंद करके स्वर्ण व कुछ अन्य आभूषणों को बैग में लेकर अपने घर जा रहे थे कि पारा जंगल के पास पीछे 3 अज्ञात बाइक सवार आए और दीप अग्रहरि की आंख में मिर्ची झोंक कर बैग लेकर भाग गए। पीड़ित द्वारा आभूषणों की कीमत लगभग ₹2.50 लाख बताई गई है। घटना के अनावरण हेतु तीन थानाध्यक्षों की टीम बनाई गई है। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा घटना स्थल निरीक्षण किया गया। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

 

 

PUBLISH BY MOHD ADNAN DURRANI

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!