सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर-सदर विधायक जय चौबे को दुबारा विधायक बनाने के संकल्प को लेकर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने आज अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के दर्जनों गाँवो का दौरा कर आम आवाम से लेकर खास लोगों से मुलाकात कर जय चौबे के पक्ष में माहौल बनाया। तप्पा उजियार के उसरा शहीद,बाघनगर, ऊंचहरा,मदायिन, चोरहा,दुधारा, दशावा,बिगरामीर, नव्वा गाँव,सालेहपुर,सैंथवलिया समेत तमाम गाँवो में जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने विधायक जय चौबे के द्वारा कराए गए इलाके के विकास के साथ उनकी जनसेवा कार्यों से रूबरू कराते हए उन्हें दुबारा विधायक बनाने की अपील की।आपको बता दें कि प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद गांव की पगडंडियों से लेकर घर घर दस्तक देकर इन दिनों विधायक जय के पक्ष में माहौल बनाते दिखाई दे रहें हैं इसी कड़ी में उन्होंने उपरोक्त तमाम गाँवो का दौरा कर लोगो से विधायक जय चौबे को दुबारा विधायक बनाने की अपील की। इस दौरान उनके साथ प्रधान खूबैब अहमद,बीडीसी नेहाल अहमद,जिला पंचायत सदस्य मास्टर रईस,प्रधान गोविंद, पूर्व बीडीसी कुर्बान अली, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तारिक हुसैन,प्रधान शमसाद,प्रधान अब्दुल हक,प्रधान आसिफ़, प्रधान अब्दुल हकीम आदि मौजूद रहे।

विकास कार्यों और जनसेवा के नाते दुबारा विधायक बनेंगे जय चौबे-“मुमताज”

संतकबीरनगर-सदर विधायक जय चौबे को दुबारा विधायक बनाने के संकल्प को लेकर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने आज अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के दर्जनों गाँवो का दौरा कर आम आवाम से लेकर खास लोगों से मुलाकात कर जय चौबे के पक्ष में माहौल बनाया। तप्पा उजियार के उसरा शहीद,बाघनगर, ऊंचहरा,मदायिन, चोरहा,दुधारा, दशावा,बिगरामीर, नव्वा गाँव,सालेहपुर,सैंथवलिया समेत तमाम गाँवो में जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने विधायक जय चौबे के द्वारा कराए गए इलाके के विकास के साथ उनकी जनसेवा कार्यों से रूबरू कराते हए उन्हें दुबारा विधायक बनाने की अपील की।आपको बता दें कि प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद गांव की पगडंडियों से लेकर घर घर दस्तक देकर इन दिनों विधायक जय के पक्ष में माहौल बनाते दिखाई दे रहें हैं इसी कड़ी में उन्होंने उपरोक्त तमाम गाँवो का दौरा कर लोगो से विधायक जय चौबे को दुबारा विधायक बनाने की अपील की। इस दौरान उनके साथ प्रधान खूबैब अहमद,बीडीसी नेहाल अहमद,जिला पंचायत सदस्य मास्टर रईस,प्रधान गोविंद, पूर्व बीडीसी कुर्बान अली, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तारिक हुसैन,प्रधान शमसाद,प्रधान अब्दुल हक,प्रधान आसिफ़, प्रधान अब्दुल हकीम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!