संतकबीरनगर जिले के बघौली ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आंटा कला को उस वक्त वड़ा सम्मान मिला जब ग्राम पँचायत के शत प्रतिशत विकास की रिपोर्ट ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह के पास पहुंची। सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को फॉलो कर गांव के सम्पूर्ण विकास की नई इबारत लिखने वाले इस ग्राम पंचायत को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम के आयोजन के तहत ग्राम के प्रधान एखलाक अहमद को सरकार के ग्राम्य विकास मंत्री मोती सिंह ने सम्मानित कर गांव के बचे विकास कार्यों और उत्थान के लिए हर सम्भव मदद का एलान किया। आपको बता दें कि बस्ती मण्डल क्षेत्र के उत्कृष्ट विकास हेतु ग्राम पंचायतों का चयन किया जाना था,पिछले दिनों विशेष टीम ने संतकबीरनगर जिले के तमाम गाँवो में आंटा कला को चयनित कर इसे ग्राम्य विकास मंत्री मोती सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया जिसके बाद ग्राम पंचायत के प्रधान एखलाक अहमद सम्मान समारोह में आमंत्रित किये गए जहां बस्ती जिले के सांसद हरीश द्विवेदी, उद्यान राज्यमंत्री व संतकबीरनगर जिले के धनघटा विधायक श्रीराम चौहान, डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल, हरैया विधायक अजय सिंह, सदर बस्ती विधायक दयाराम चौधरी,संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल,बस्ती के रुधौली विधायक सजंय जायसवाल की मौजूदगी में मंत्री मोती सिंह ने उन्हें सम्मानित करते हुए प्रशस्तिपत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट की।तथा ग्राम पंचायत के समग्र विकास के लिए अतिरिक्त बजट देने की बात कही। बघौली ब्लॉक के आंटा कला ग्राम पंचायत को मिले सम्मान की ख़बर पर पूरे ब्लॉक क्षेत्र में खुशी की लहर देखने को मिली।इस ख़बर की सूचना पर जहां पर आंटा कला ग्राम पंचायत की जनता गदगद दिखी वहीं बघौली ब्लॉक के अफ़सरो और कर्मियों समेत क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों ने आंटा कला के ओजस्वी ग्राम प्रधान एखलाक अहमद को उनकी इस सफलता के लिए जमकर बधाई दी।